एमजेएफ लायन अभिषेक गोयल बने रीजन चेयरमैन
खैरथल (अलवर,राजस्थान/ हीरालाल भूरानी) लायंस क्लब खैरथल मंडी के अध्यक्ष लायन एडवोकेट भानु प्रकाश अग्रवाल ने बताया कि लायंस क्लब प्रांत 3233 ई-1 के रीजन 10 के रीजन चेयरमैन के रूप में पीड़ित मानव की निस्वार्थ सेवा भावना, नेतृत्व क्षमता,मिलनसार, खुशमिजाज, सेवा गतिविधि आयोजित करने की कार्य शैली को देखते हुए एमजेएफ लायन अभिषेक गोयल को रीजन चेयरमैन पद पर मनोनीत किया गया है। लायंस क्लब खैरथल मंडी से रीजन चेयरमैन बनने वाले तीसरे रीजन चेयरमैन एमजेएफ लायन अभिषेक गोयल का लायनवाद के कुल पांच वर्ष में ही रीजन चेयरमैन बनना अपने आप में बहुत बड़ा रिकॉर्ड है।
एमजेएफ लायन अभिषेक गोयल ने बताया कि प्रांतपाल लायन ओमप्रकाश गग्गड के नेतृत्व में मुझे रीजन चेयरमैन कि जो जिम्मेदारी दी है उसके लिए मैं आईपीडीजी और मल्टीपल कौंसिल चेयरमैन लायन रोशन सेठी,पीडीजी एमजेएफ लायन नितिन मांगलिक,एफवीडीजी पीएमजेएफ लायन सुनील अरोड़ा, एसवीडीजी एमजेएफ लायन सुधीर बाजपेयी का ह्रदय से आभार और धन्यवाद प्रकट करता हूं और विश्वास दिलाता हूं कि हमारे प्रांत के एडिशनल केबिनेट सेक्रेटरी लायन डॉ रिंकू मेहता के सानिध्य में उनके मार्गदर्शन से पूरे रीजन में सभी सेवा गतिविधि प्रांतीय और अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर के अनुसार करवाने का प्रयास करने का संकल्प लेता हूं।
रीजन चेयरमैन एमजेएफ लायन अभिषेक गोयल ने बताया कि की मैं लायंस क्लब खैरथल मंडी का सदस्य केवल और केवल लायन डॉ रिंकू मेहता के व्यक्तित्व से प्रभावित होकर के बना और आज तक जो भी सेवा कार्य किए वो अपने माता-पिता और लायन डॉ रिंकू मेहता के दिखाये और सिखाये मार्ग से ही कर रहा हूं। मैं अभिभूत हूं कि डॉ रिंकू मेहता ने आज मुझे रीजन चेयरमैन कि जो जिम्मेदारी दिलाई है उसके लिए मैं डॉ रिंकू मेहता सहित लायंस क्लब खैरथल मंडी के सभी माननीय सम्मानित सदस्यों व पूरे रीजन के 15 क्लबों के सभी लायन सदस्यों का आभार व्यक्त करता हूं और जिम्मेदारी के साथ कहता हूं कि पूरे रीजन में मुझे जब भी कोई भी लायन सदस्य किसी भी कार्य के लिए याद करेगा मैं दिन रात आपके लिए अग्रसर रहूंगा।
मुझे आशा ही नहीं अपितु मेरा विश्वाश है कि पूरे प्रांत में तीनों जोन चेयरमैन लायन सत्यनारायण खंडेलवाल, लायन सावित्री गोतम व लायन राजकुमार जिंदल के सहयोग से हमारा रीजन सेवा गतिविधि करने में प्रथम स्थान पर रहेगा। इस दौरान जैसे ही रीजन के क्लबों लायंस क्लब अलवर, अलवर मत्स्य,अलवर सिटी,अलवर सरिस्का बहरोड, बहरोड रॉयल, बहरोड किंग, भिवाड़ी, भिवाड़ी सिटी,भिवाड़ी रोशनी,कोटपुटली सिटी खैरथल मंडी में पता चला सभी ने बधाई प्रेषित कर अभिनंदन किया।