गोविंदगढ़ में सडक पर चलती इको गाड़ी में लगी आग: बड़ा हादसा टला
किसान की मेहनत पर फिरा पानी: कड़वी, ईंधन जलकर राख
गोविंदगढ़ (अलवर) गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र में सीकरी रोड पर बर्फ फैक्ट्री के पास सीकरी की तरफ से आ रही इको गाड़ी में आग लग गई । जिससे किसान कड़वी ओर ईंधन का नुकसान हो गया। गाड़ी सीकरी की तरफ से आना बताई जा रही है और जहां गाड़ी रुकी वहां उसमें बैठे लोग गाड़ी से उतरकर भाग गए इसके बाद गाड़ी धु धु कर जलने लगी और गाड़ी मैं लगी आग जब थोड़ी कम हुई तो ग्रामीणों ने पाइपों से पानी डालकर आग को काफी हद तक कम कर दिया
वहां उपस्थित लोगों ने बताया कि बरौली गांव के ग्रामीणों ने शोर कर ड्राइवर को बताना भी चाहा लेकिन ड्राइवर गांव से बाहर निकल गया और बर्फ फैक्ट्री के सभी ईस्माइल के घर के बाहर गाड़ी को खड़ी कर कर गाड़ी भाग गए गाड़ी में आग लगने के बाद वहां रखा ईंधन कड़वी आदि जलकर राख हो गए।
गाड़ी में गैस किट लगी हुई थी और वह फटने से बच गई जिससे कि एक बड़ी दुर्घटना होने से बच गई क्योंकि जहां गाड़ी खड़ी कर कर ड्राइवर भागा था वहां पर इस्माइल का घर मौजूद है और वहां पर लोग भी मौजूद थे। घर मालिक ईस्माइल ने बताया कि इस आर्गेनिक की दुर्घटना में उसकी खेत से लाई हुई कड़वी और कपास की लकड़ीयों सहित कीकर के 2 पेड़ तक जल गए जिससे उसकी काफी नुकसान हुआ है। वहां मौजूद लोगों ने आसपास के बोरिंगो को चलवा कर गाड़ी पर पानी डालना प्रारंभ किया और काफी हद तक आग पर काबू पा लिया। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस के द्वारा फायर बिग्रेड को सूचना कर दी गई ओर sho हितेश शर्मा में मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे ।