अलावड़ा में 20 दिन से पेयजल सप्लाई बाधित: ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर रोड पर लगाया जाम
रामगढ़ (अलवर, राजस्थान/ राधेश्याम गेरा) अलावडा कसबे में वोडाफोन कंपनी द्वारा रामगढ़ से अलावड़ा सड़क की पटरी के नीचे से अंडर ग्राउंड बोरिंग कर पाइप लाइन डाली जिससे कस्बा अलावड़ा के कोली मोहल्ले को दी जाने वाली पेयजल सप्लाई लाइन टूटने से करीब 20 दिन से मोहल्ले में पानी नहीं आ रहा है और लीकेज देखने के लिए सड़क किनारे खोदे गए गड्ढे को 20 दिन से खुला छोड़ रखा है जिसके चलते अनेक पैदल लोग और वाहन चालक गड्ढे में गिर कर घायल हो चुके हैं दूसरी तरफ सड़क पर व्यर्थ पानी बहने के चलते पीएचइडी के कर्मचारी द्वारा इस मोहल्ले की सप्लाई ही बंद कर दी गई। 5 दिन पूर्व समाचार प्रकाशित होने पर ठेकेदार द्वारा गड्ढे को सडक के नीचे से खोज लीकेज रोकने का प्रयास किया लेकिन टूटी हुई पाइपलाइन की जगह ही नहीं मिली जिससे ठेकेदार के लोगों द्वारा गड्ढा यों का त्यों छोड़ दिया गया। आए दिन लोगों के घायल होने से और मोहल्ले में 20 दिन से पानी नहीं आने से परेशान कोली मोहल्ला और आसपास के लोगों ने आज सोमवार को प्रातः 7:00 बजे से पहले ही सड़क पर कांटे और मलबा डाल रोड जाम कर दिया। मीडिया कर्मी राधे श्याम गेरा द्वारा रोड जाम की सूचना तहसीलदार धीरेंद्र कर्म को दी गई उसके बाद मौके पर ग्राम पंचायत सरपंच जुम्मा खान ,पीएचईडी विभाग के सहायक अभियंता और पुलिस चौकी पर तैनात पुलिसकर्मी दिनेश और संतराम द्वारा जाम को खुलवाया गया। जेसीबी से गड्ढे को चौड़ा कर लीकेज देखने का प्रयास किया लेकिन सोमवार दोपहर 2:00 बजे तक ठेकेदार के लोगों को लीकेज वाली जगह नहीं मिल पाई है जिससे अभी भी मोहल्ले में पेयजल संकट बना रहने की संभावना है।