रैंणी विद्यालय में वार्षिकोत्सव एवं प्रतिभावन पुरूस्कार वितरण और भामाशाह सम्मान समारोह आयोजित
रैणी(अलवर)महेश चन्द मीना,
अलवर के रैणी उपखण्ड मुख्यालय पर स्थित रा.उ.मा. रैंणी विद्यालय में वार्षिकोत्सव एवं प्रतिभावन पुरूस्कार वितरण और भामाशाह सम्मान समारोह मनाया गया l
इसके मुख्य अतिथि जोहरी लाल मीणा विधायक राजगढ़- लक्ष्मणगढ़ रहे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता मीरा शिवचरण सैदावत सरपंच के द्वारा की गई और विशिष्ट अतिथि के तौर पर रैणी प्रधान मीरा मांगेलाल मीना व अनिल कुमार सिंघल उपखंड अधिकारी और रैणी बीडीओ कालूराम मीना व सीबीईओ राजेंद्र कुमार मीना रहे l
स्थानीय प्रधान मीरा मांगेलाल मीना ने इसी वर्ष 26 जनवरी को विधालय मे विधार्थियो के लिए पेयजल समस्या को ध्यान मे सिंगल फेज बोरिंग व टंकी की घोषणा की थी जो भी वार्षिकोत्सव के दौरान ही पूरी करा दी और स्कूल परिसर मे प्रधान के द्वार सिंगल फेज बोरिंग भी लगाना शुरू कर दिया है इसके लिए प्रधान को शाला परिवार की ओर से बहुत बहुत धन्यवाद दिया गया क्योंकि इनकी कथनी और करनी मे कोई अन्तर ही नही आया और तुरंत ही घोषणा को पूरा करते हुए स्कूल मे बोरिंग लगवा दिया।
इस मौके पर भामाशाह के रूप मे शिवराम मीणा , शिवचरण खुबी राम तिवारी , मंतोष मीणा , मांगे लाल मीणा भामाशाह का सम्मान किया गया तथा कीड़ा क्षेत्र में मनु , मुस्कान , मोनिका, दीपिका , अर्चना ,सुनील जोगी खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया गया l प्रधानाचार्य तिलक राज इंदौरिया ने सभी का आभार व्यक्त किया तथा विद्यार्थियों को लगातार पढ़ाई करने हेतु प्रेरित किया तथा कार्यक्रम मंच का संचालन राहुल खंडेलवाल ने कियाl
अनुशासन रामनिवास मीणा व्याख्याता शारीरिक शिक्षा ने छात्र-छात्राओं से बनवाएं रखा इस मौके पर कैलाश चंद मीणा शिवचरण ,मोहनलाल, सर्वेश शर्मा, सुशीला ,मनीषा ,संजू, इंदु बाला, भगवान सहाय, मंगतू राम, दिनेश चंद जांगिड़ ,प्रेमचंद मीणा, विवेक सहित अनेको गणमान्य नागरिक और अभिभावक व ग्रामीण लोग उपस्थित रहे।मिडिया को यह सारी जानकारी स्थानीय प्रधानाचार्य तिलकराज इन्दोरिया के द्वारा दी गई है।