ग्राम पंचायत ओदरा विकास पथ पर अग्रसर
खैरथल,अलवर (हीरा लाल भूरानी)
किशनगढ़ बास पंचायत समिति की ग्राम पंचायत ओदरा विकास पथ पर अग्रसर हो रही है। विधायक एवं उपाध्यक्ष राज्य किसान आयोग राजस्थान सरकार दीपचंद खैरि इसया के अथक प्रयासों में विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत ओदरा के सरपंच जय सिंह के नेतृत्व में गांव में विभिन्न विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। सरपंच प्रतिनिधि नारायण सिंह ने बताया कि विधायक दीपचंद खैरिया के प्रयासों से गांव ओदरा झोपड़ी का बास में सीमेंटेड सड़क एवं सिंगल फेस बोरिंग का कार्य करवाया गया। वही राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में ₹5 लाख की लागत से प्रधान कोष से इंटरलॉकिंग टाइल्स लगवाई गई। साथ ही विद्यालय में ग्राम पंचायत के कोष से सुलभ शौचालय का निर्माण भी करवाया गया, जिससे विद्यालय में आने वाले छात्र-छात्राओं को सुविधा मिलेगी। गांव में अन्य स्थानों र निर्माण कार्य प्रगति पर है। ग्रामीणों ने बताया कि पहले ग्राम पंचायत मांचा के सरपंच बनते थे जो हो गांव ओदरा की तरफ कोई विकास कार्य नहीं करवाते थे। इस बार ग्राम पंचायत ओदरा के सरपंच जयसिंह ने विभिन्न विकास करवाए हैं। इस मौके पर सरपंच सिंह मेघवाल, सरपंच प्रतिनिधि नारायण सिंह, बलिराम, शालिग्राम, हनुमान सहाय शर्मा ग्राम विकास अधिकारी, एलडीसी हेमा, राधेश्याम, सुनील देवी, सरिता, सविता, लक्ष्मी, सोनू, चंद्री, मीना, जुहरु, मुहूरु सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे