लक्ष्य पब्लिक स्कूल खोहर और आरआर एकेडमी नौगांवा मे आयोजित हुआ वार्षिकोत्सव और पुरस्कार वितरण समारोह
नौगांवा (अलवर,राजस्थान/ छगन चेतीवाल) आज लक्ष्य पब्लिक स्कूल खोहर में 10वां वार्षिक उत्सव और पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नसरू खान प्रधान रामगढ़ ने बच्चो को शिक्षा के साथ संस्कारित होने की प्रेरणा दी। थानाधिकारी नौगांव सुनील टांक ने बच्चो को देश सेवा में तथा अनुशासित जीवन जीने की प्रेरणा दी।
सुदेश खांबरा ओबीसी मोर्चा बीजेपी अलवर ने बच्चो को सामाजिक जीवन के साथ साथ शिक्षा को देश मजबूत करने का भी माध्यम बताया इस शुभ अवसर पर ऋतुराज चौहान समाजसेवी, मोहन लाल सरपंच नरेश जैन ,गुलशन मंडीखेड़ा हॉस्पिटल, बनवारी हितेश भारद्वाज रामस्वरूप (H M खोहर) रामबाबू , हरनंदी (राज,पुलिस ) सरवन आशा शर्मा (पियो हाजीपुर) किशन चंद हाजीपुर ,विक्रम गलगट मोहन लाल रामकली सरपंच हाजीपुर योगेंद्र बलजीत शाहिद (शेरपुर) मुकेश डीलर राजेश कुमार आदि अतिथि उपस्थित रहे। मंच संचालन राकेश कुमार मजोका ने किया।
नौगांवा आरआर ट्यूशन एकेडमी में आज एनुअल फंक्शन और पुरुष्कार वितरण समारोह को एक भव्य मोटिवेशन सेमिनार के रूप में आयोजित किया गया एकेडमी के डॉयरेक्टर रवि राजपुत ने बताया कि प्रोग्राम के मुख्य अतिथि सरबजीत स्टुडियो यूट्यूबर चैनल के ओनर सरबजीत सिंह और उनकी टीम थीl कमलजीत सिंह, रोहित राजपुत , गोल्डी सिंह, आदिल खान, सतीश राजपुत तथा विशेष आकर्षक और सम्मानिय अथिति समीम खान सरपंच पंचायत समिति रावली जिला (नूहु) मेवात हरियाणा से रहे मोटिवेशन स्पीकर लुकमान राही तालीम खान, आबिद खान, मौसम चौधरी, अनीश खान, संदीप आदि रहे, प्रोग्राम की अध्यक्षता लक्ष्य पब्लिक स्कूल खोहर के प्रधानाध्यापक राजेश कुमार गलगट ने की l अतिथियों द्वारा अकैडमी के स्टूडेंट्स को विभिन्न उत्कृष्ट कार्य क्षेत्र और रामगढ़ तहसील में सर्वश्रेष्ठ रिजल्ट देने पर, पुरुस्कार वितरण कर सम्मानित किया गया, इस मौके पर अकेडमी के को-ऑर्डिनेटर शकील खान, स्टाफ मिंदर सर, मिंटू सर ,दीपक सर, निरंजन सर, मंगी शर्मा, नोनी शर्मा, बेस्ट स्टूडेंट्स राकेश सैनी, अंकित वर्मा , रविंदर, रोहित तथा वरिष्ठ सम्मानित कस्बावासी एवं अकेडमी के सभी प्यारे बच्चे उपस्थिति रहे l