लक्ष्मणगढ के लीली में एनसीसी का वार्षिक प्रशिक्षण शिविर प्रारम्भ
कम्बाइड एनुवल प्रशिक्षण शिविर में भाग ले रहे 400 एनसीसी कैडेट्स
लक्ष्मणगढ़ (अलवर,राजस्थान/ महेश चन्द मीना) अलवर के लक्ष्मणगढ़ कस्बे के समीपवर्ती लीली गांव की स्वामी केशवानन्द कॉलेज ऑफ हायर एज्युकेशन में एनसीसी का दस दिवसीय कम्बाइड एनुवल प्रशिक्षण शिविर प्रारम्भ हो गया। एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट रोहिताश चौधरी व निदेशक मोरध्वज सिंह चौधरी ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर में फर्स्ट राज ईएमई एनसीसी कम्पनी अलवर के कर्नल एसपी राठी के नेतृत्व में दस दिवसीय शिविर में भाग ले रहे एनसीसी कैडेट्स को को अनेक प्रकार का प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा।
मोरध्वज सिंह चौधरी ने बताया कि राजस्थान बटालियन एनसीसी यूनिट के तहत आयोजित एनसीसी वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में कैडेट्स को राष्ट्रीय कैडेट कोर भारतीय सेना में सेवा के लिए सुनहरा अवसर प्रदान करती है। वर्तमान में प्रत्येक युवा भारतीय सेना का अंग बनकर देश की सेवा करने का जज्बा रखता है ऐसे में राष्ट्रीय कैडेट कोर के 3 वर्षीय ट्रेनिंग के बाद युवा सेना में भर्ती होकर अपना महत्वपूर्ण प्रतिभा दिखा सकता है। प्रशिक्षण शिविर कैडेट्स को ड्रिल का उद्देश्य व अच्छी परेड कमांड का आदेश आदि के बारे में समझाया गया। एनसीसी आफिसर द्वारा संचार कौशल के अलावा मानचित्र अध्ययन के विषय में मानचित्र के प्रकार, मानचित्र की सीमाएं, सैनिक मानचित्र, सांकेतिक चिन्ह, मापक, ढलान तथा फायरिग अभ्यास किया और टेंट पिचिग का अभ्यास कराया जायेगा