अंतरराष्ट्रीय स्टोन मार्ट 2022 में मकराना के शिल्पकारों को मिला अवार्ड
मकराना (नागौर, राजस्थान/ मोहम्मद शहजाद) 11वीं अंतरराष्ट्रीय स्टोन मार्ट 2022 का आयोजन जयपुर में किया गया था। जिसमें राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय शिल्पकारों ने स्टोन की नई तकनीकी व आधुनिक मशीनीकरण का प्रदर्शन करने में भाग लिया तथा राष्ट्रीय शिल्पकारों जिसमें मकराना के आठ शिल्पकार ने भी इस आयोजन में भाग लिया। मकराना के शिल्पकारों द्वारा अनोखी कलाकृति का प्रदर्शन किया गया। इस आयोजन के समापन में उद्योग मंत्री श्रीमती शकुंतला रावत के द्वारा मकराना के शिल्पकार श्रेणी के दो युवा शिल्पकार मोहम्मद यूनुस चौहान को प्रथम तथा शब्बीर अहमद भाटी को द्वितीय अवार्ड के लिए चयनित किया। दोनों को उद्योग मंत्री द्वारा प्रशंसा पत्र व ट्रॉफी दी गई। चयनित शिल्पकारों ने मकराना के मार्बल को राष्ट्रीय स्तर पर विशेष पहचान दिलाई। इसके लिए मकराना की मार्बल हैंडीक्राफ्ट विकास समिति के अध्यक्ष अब्दुल गफूर चौहान, मकराना मार्बल व्यवसाई अब्दुल कयूम उर्फ हिंदुस्तान सहित अन्य मार्बल व्यापारियों ने मुबारकबाद पेश की।