जांगिड़ समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष को जान से मारने की धमकी देकर फिरौती मांगने वाला एक और आरोपी गिरफ्तार
मुण्डावर (अलवर, राजस्थान/ चरणसिंह चौधरी) पुलिस अधीक्षक भिवाड़ी शांतनु कुमार आईपीएस द्वारा चलाए जा रहे मिशन शो अभियान के तहत जगराम मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीमराणा महावीर सिंह वृत अधिकारी के सुपर विजन में मुंडावर थाना अधिकारी लक्ष्मीकांत शर्मा एवं रविंद्र कुमार एएसआई ने मिशन 100 के तहत बदमाश एवं संदिग्ध वाहनों पर विशेष निगरानी रखने एवं कार्यवाही करने के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए थानाधिकारी लक्ष्मीकांत शर्मा ने टीम गठित कर जांगिड़ महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जांगिड़ को जान से मारने की धमकी देने व पांच लाख की रंगदारी मांगने वाले आरोपी मनोज कुमार को दबिश देकर गिरफ्तार किया।
थानाधिकारी लक्ष्मीकांत शर्मा ने बताया कि 4 तारीख को रामपाल जांगिड़ निवासी सोडावास ने एक रिपोर्ट लिखवाई की 24 जनवरी को उनके पास एक फोन आया जो अपने आप को डॉन बता रहा था और धमकी देने लगा फोन पर अपशब्द गाली गलोज करते हुए कह रहा था कि मैंने पहले भी कारोड़ा सरपंच पर फायरिंग की है अगर तुम पांच लाख नहीं दोगे तो मौका मिलते ही तुझे भी मार दूंगा। प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए थाना अधिकारी ने टीम गठित कर आरोपी की छानबीन की गठित टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए आरोपी नरेंद्र उर्फ सोनू पहलवान पुत्र वीर सिंह निवासी अजमेरी पुर थाना बहरोड और मनीष जांगिड़ पुत्र गिर्राज जांगिड़ निवासी अजमेरिपुर को पहले गिरफ्तार किया था और मंगलवार को आरोपी मनोज कुमार पुत्र अमरसिंह निवासी अजमेरीपुर थाना बहरोड़ को गिरफ्तार किया। मुलजिमों पर अनेको अपराधिक मुकदमे दर्ज है अन्य प्रकरण की पूछताछ पुलिस द्वारा की जा रही है।