गोविंदगढ़ के मुनीम से 6.70 लाख की लूट मामले मे एक ओर आरोपी गिरफ्तार
सिकरी,भरतपुर
जिला पुलिस अधीक्षक भरतपुर श्यामसिंह द्वारा वाछित अपराधियों, स्थाई वारन्टी, मफरूर, भगोडा व ईनामी अपराधियो की धरपकड हेतु अधिक से अधिक कार्यवाही के लिए चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत थानाधिकारी नरेशचन्द उ.नि. मय जाप्ता द्वारा थाना सीकरी के लूट के प्रकरण में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
अपराध का विवरणः- 18.05.2023 उमेश खण्डेलवाल निवासी गोविन्दगढ जिला अलवर ने सिकरी थाने मे रिपोर्ट पेश की थी कि मेरा मुनीम जगदीश मीना मेरी सरसों को बेचकर उसके पैसों को लेकर गोविन्दगढ आ रहा था जिसे रास्ते मे ताजपुर गांव के पास रोककर अज्ञात लोगो के द्वारा 6,70,000रू. लूट लिये। जिस पर धारा 392,120बी आई.पी.सी. मे मामला दर्ज किया गया।
कार्यवाही का विवरण- मामला दर्ज होने के बाद आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की गई सन्दिग्धो को डिटेन कर पूछताछ की गई व वाछित नम्बरो कॉल डिटेल निकलवायी ओर कार्यवाही मे पूर्व मे तीन मुलजिमान को गिरफ्तार किया गया व जेल भेज दिया गया है। इसी दौराने शेष रहे मुलजिमान की तलाश जारी रखी गई तो दिनांक 02.06. 2023 को मुखबीर की सूचना पर सीकरी टोल प्लाजा के पास से मुलजिम लोकेश कुमार पुत्र पप्पू जाति माली निवासी उम्र 22 साल निवासी सैदवाडा पटटी, बरहदरी मौहल्ला कस्बा सीकरी थाना सीकरी को गिरफ्तार किया गया।