भाजपा नेता तथा रेल्वे सलाहकार समिति के सदस्य कृपालसिंह की जघन्य हत्या का एक और आरोपी गिरफ्तार

Oct 8, 2022 - 01:38
 0
भाजपा नेता तथा रेल्वे सलाहकार समिति के सदस्य कृपालसिंह की जघन्य हत्या का एक और आरोपी गिरफ्तार

भरतपुर,राजस्थान

भरतपुर के थाना मथुरागेट क्षेत्र में हुए कृपालसिंह जघीना हत्याकांड ने पुरे भरतपुर जिले को हिलाकर रख दिया जिसमे कृपाल सिंह जघीना की हत्या के पीछे की कहानी का पता चला की  भरतपुर शहर मे काली बगीची शीशम रोड पर स्थित बडे भूखण्ड पर विवाद चल रहा था उक्त भूखण्ड को सैटलमैन्ट कर सभी जमीन से जुडे लोगो को निकाल कर स्वंय कुलदीप सिंह जघीना द्वारा बेशकीमती जमीन को खरीद कर करोडों का सौदा कर पैसा कमाना चाहता था जिस पर कृपाल सिंह व उसके साथियों ने उक्त जमीन पर न्यायालय से स्टे प्राप्त कर लिया था जिस बात को लेकर कृपाल सिह व कुलदीप की ठनी हुई थी इसी बात को लेकर कुलदीप सिह जघीना द्वारा अपने साथियो के साथ उसकी गाडी को रोककर उस पर ताबडतोड फायरिंग कर हत्या कर दी ।

मामले की गम्भीरता को देखते हुए महानिरीक्षक पुलिस भरतपुर रेंज भरतपुर गौरव श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक भरतपुर श्याम सिंह के निर्देशन में, अति0 पुलिस अधीक्षक मुख्यालय भरतपुर अनिल कुमार मीणा के मार्गदर्शन मे सहायक पुलिस अधीक्षक वृत ग्रामीण बृजेश ज्योति उपाध्याय आईपीएस के नेतृत्व मे एक विशेष टीम का गठन कर प्रकरण के अभियुक्तो की गिरफतारी के प्रयास किये जा रहे थे। दिनांक 07.10.22 को सहायक पुलिस अधीक्षक श्री बृजेश ज्योति उपाघ्याय आईपीएस को जरिये मुखबिर सूचना मिली कि अभियुक्त कृपालसिंह पुत्र अजयसिंह सुखावली मोड के पास खडा है जो कही जाने की फिराक मे है। सहायक पुलिस अधीक्षक श्री बृजेश ज्योति उपाघ्याय आईपीएस के नेतृत्व मे टीम रवाना की गई उक्त टीम के द्वारा सेवर-उच्चैन रोड पर अभियुक्त कृपालसिंह पुत्र अजयसिंह जाति जाट उम्र 19 साल निवासी तमरोली थाना उधोगनगर हाल रूंधिया नगर थाना कोतवाली जिला भरतपुर की पहचान कर प्राथमिक पूछताछ कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर थाना मथुरागेट भरतपुर लाया गया।

 गौरतलब है  कि 5.09.2022 को सत्यवीर सिंह पुत्र रामभरोसी निवासी तीन थोक जघीना ने रिपोर्ट पेश की कि प्रार्थी का भाई कृपालसिंह पुत्र रामभरोसी सिंह निवासी जघीना हाल निवास संतोषी होटल के सामने रेलवे स्टेशन रोड बजरिया थाना कोतवाली को दिनांक 4.09.2022 को रात्रि करीब 10.45 बजे जब मेरा भाई सर्किट हाउस से अपने वाहन क्रेटा गाडी आरजे 05 सीबी 8021 से चलकर अपने घर आर हाथा तो पूर्व नियोजित षडयन्त्रं के तहत कुलदीप पुत्र कुंवरजीत, कुंवरजीत पुत्र बलराम, विजयपाल उर्फ भूरा पुत्र वीरो निवासी नगला खंगार हाल निवासी रूंधिया नगर भरतपुर व उसका भाई हरपाल पुत्र वीरो निवासी नगला खंगर हाल निवासी रूंधिया नगर, प्रभाव उर्फ भोला पुत्र महावीर,शेरसिंह उर्फ भोला पुत्र सतीश निवासियान जघीना, मौना पुत्र केशव सैंथरा, सुधांशुगौड पुत्र अजय निवासी वासन गेट भरतपुर, कौशल हन्तरा, योगराज उर्फ टिंकू चाहर निवासी एस.टी.सी कालोनी भरतपुर व इनके साथ 8-10 अन्य व्यक्ति ने मेरे भाई कृपाल की गाडी को जघीना गेट के सामने पुलिया के पास आगे क्रेटा गाडी को लगाकर रोक लिया अवैध हथियारो से ताबड-तोड फायरिंग कर कृपाल सिंह की हत्या कर दी है।

इस सम्बन्ध में पुलिस ने मामला दर्ज कर धारा 147, 148, 149, 302, 120बी भादस व 3/25(6) 3/27 आर्म्स एक्ट मे दर्ज किया जाकर अनुसंधान प्रारम्भ किया था । इस बहुत चर्चित सनसनी खेज हत्या काण्ड से पूरा भरतपुर जिला स्तब्ध रह गया था।

 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................