20 लाख की फिरौती के लिये अपहरण मामले में एक और बडी कार्यवाही: मुख्य आरोपी बन्टी गिरफ्तार
अपहरणकर्ताओं द्वारा मांगी गयी थी 20 लाख की फिरौती - घटना में शामिल मुख्य आरोपी बन्टी गुर्जर निवासी रायवका थाना खोह को वापर्दा किया गिरफतार --- मुख्य आरोपी बन्टी की गिरफतारी पर 15000 रूपये का ईनाम है।
डीग,भरतपुर(भगवान दास)
थाना डीग कोतवाली में दिनांक 12.05.2023 को सूचना मिली कि कस्बा डीग में पुराना टेलीफोन एक्सचेंन्ज, कस्बा डीग से युवक इरफान पुत्र मोजखां उम्र 18 साल 6 माह जाति मेव ग्राम भयाडी थाना खोह का अपहरण इको गाडी मे डालकर 5-6 अज्ञात व्यक्तियों ने कर लिया है। घटना की सूचना पर थाना डीग कोतवाली पर प्रकरण धारा 365 आईपीसी में दर्ज कर अनुसंघान प्रारम्भ किया गया।
कार्यवाही :- उच्चाधिकारियों के निर्देशन व सुपरविजन में त्वरित कार्यवाही करते हुए वृताधिकारी वृत डीग, डीएसटी भरतपुर, क्यूआरटी टीम एवं थानाधिकारी थाना डीग, सदर डीग, थाना कुम्हेर व थाना सेवर की टीमों द्वारा संयुक्त कार्यवाही कर कस्बा डीग के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गये जिनमें घटना में प्रयुक्त ईको गाडी रजि0 नं0 आरजे 05 सीसी 0596 की पहचान कर तकनीकी आसूचना एवं मानवीय मुखबिरी के आधार पर गांव हेलक थाना कुम्हेर में मंशो पुत्र बलवीर उम्र 45 साल जाति गुर्जर निवासी पंडित थोक हेलक थाना कुम्हेर के घर से अपहर्त युवक इरफान को 06 घण्टे में सकुशल दस्तयाब किया गया। घटना में प्रयुक्त ईको गाडी रजि0 नं0 आरजे 05 सीसी 0596 को हेलक रेल्वे स्टेशन के पास से जब्त किया गया। आपराधिक घटना क्रम में संलिप्त पाये जाने पर आरोपी मंशो पुत्र बलवीर व मुकेश पुत्र मोहन अनुसंधान प्रकरण में गिरफ्तार कर एक विधि से संघर्षरत बालक को किया निरूद्ध किया गया था।
अपहरण में बलराम पुत्र विजेन्द्र निवासी आरसी मूडिया थाना नगर जिसकी इको गाडी उपयोग मे ली गयी थी और बन्टी गुर्जर निवासी रायवका थाना खोह जो कि मुख्य आरोपी समेत अन्य आरोपियों को पकडने के लिये तलाश जारी थी। रविन्द्रसिंह स0उ0नि0 मय टीम के प्रोडक्शन वारंट पर केन्द्रीय कारागृह सेवर से आज दिनांक 07.06.23 को घटना में शामिल मुख्य आरोपी बन्टी पुत्र बच्चू जाति गुर्जर निवासी रायवका थाना खोह को वापर्दा किया गिरफतार किया गया है