सैकड़ों लोगों की प्यास बुझाने जितना पानी व्यर्थ बह रहा 3 माह से, गुरलाँ ग्राम पंचायत, पेयजल विभाग की अपेक्षा से
गुरला/ बद्रीलाल माली :-गुरला नेशनल हाईवे 758 स्थित गुरला ग्राम पंचायत के कहारो की घाटी पर बनीं पानी की टंकी को भरने के लिए पाईप लाइन इतनी खराब हालात हैं कि एक चौथाई पानी भी टंकी पर नहीं पहुंच पाता है भले ही पानी की समस्या से लोग परेशान हो। आए दिन लोग इस तरह समस्या को लेकर ग्राम पंचायत व जलदाय विभाग के खिलाफ आक्रोश व्यक्त कर रहे हो लेकिन पाइप लाइन टूटने से व्यर्थ बह रहे पानी को रोकने के लिए ग्राम पंचायत का कोई ध्यान नहीं हैं। इससे करीब 3 घंटे तक यहां फव्वारा चलता रहता है
गांव में पेयजल पाईप लाइन में अनगिनत लिकेज होने से गाँव वालों को पुरा पानी नहीं मिल पाता है बहुत जगह पर घरों में पानी जा रहा है जिससे मकानों व दुकानों को नुकसान हो रहा है
हजारों लीटर पानी व्यर्थ नालियों में चला जाता । लोगों ने बताया कि कस्बे में अधिकांश जगह पाइप लाइन काफी पुरानी हो गई हैं। यह जर्जर हो जाने से आए दिन लीकेज हो जाती हैं जिससे पानी व्यर्थ बहता ग्रामीणों ने कहा कि गाँव के सभी पानी की पाईप लाइन टुटी व लिकेज है उनकी मरम्मत करावे