सहायक आचार्य अशोक मीणा को मिली पीएचडी की उपाधि
राजगढ़ (अलवर, राजस्थान/ महेंद्र अवस्थी) राजकीय महाविद्यालय में अर्थशास्त्र विभाग के सहायक आचार्य अशोक मीणा को पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई है। अशोक मीणा ने अपना शोध कार्य भारत और चीन के बीच प्रत्यक्ष विदेशी निवेश का अंतप्रवाह पुनर्मूल्यांकन विषय में अर्थशास्त्र विभाग अलवर से किया है। उन्होंने अपना शोध कार्य बाबू शोभाराम राजकीय कला महाविद्यालय की प्रोफेसर डॉ.नीलम सारस्वत के निर्देशन में पूरा किया। मीणा को पीएचडी की उपाधि मिलने पर राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य राव सज्जन सिंह एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं ने खुशी जाहिर की।