सकट के रामेश्वर धाम वीर हनुमान मंदिर में हुआ भजन संध्या का आयोजन
सकट (अलवर, राजस्थान/ राजेन्द्र मीणा) कस्बे के पाई गुवाड़ा रोड़ नदी किनारे स्थित रामेश्वर धाम वीर हनुमान मंदिर पर बुधवार को बलराम सत्संग मंडल बांदीकुई के तत्वाधान में भजन संध्या का कार्यक्रम आयोजित हुआ। मंदिर के महंत रमाकांत जैमन ने बताया की भजन संध्या कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना के साथ सकट गांव के स्थानीय गायक कलाकार बाबू लाल चौबे व हरिमोहन झालानी ने गजानंद महाराज पधारो कीर्तन की तैयारी है गाकर की वही भजन संध्या कार्यक्रम में बांदीकुई के कलाकार महेश बोहरा गिर्राज मेठी व राम किशोर गुप्ता ने श्याम जी का भजन रात श्याम सपने में आए दहिया पी गए सरररर व बांके बिहारी की देख छटा मेरो मन हो गयो लता पता व छोटी सी थारी आगली जी कया डूंगर ने उठायो जी ओ जी सांवरा,, जैसे भजन गाकर श्रद्धालुओं को नाचने पर मजबूर कर दिया। वही भजन संध्या के दौरान सकट की महिला कलाकार गीता पारीक व ममता मीणा आदि कलाकारों ने सावन में झूला तो झूले राधा रानी बाग में जी जैसे भजनों के साथ ही उन्होंने हनुमान जी श्री राम जी शिव जी आदि देवी देवता के भजनों की मधुर मधुर प्रस्तुतियां पेश की। भजनों पर महिला श्रद्धालुओं ने जमकर नृत्य किया। इस मौके पर मंदिर को आकर्षण रोशनी से सजाया गया वहीं मंदिर में विराजित राम दरबार, द्वारकाधीश, हनुमान जी व शिव परिवार की प्रतिमाओं की सुगंधित पुष्पों से मनमोहक झांकी सजाई गई। भजन संध्या कार्यक्रम में भाग लेने के लिए बसवा राजगढ़ बांदीकुई अलवर दौसा जयपुर दिल्ली सहित अन्य स्थानों से श्रद्धालुओं पहुंचे।भजन संध्या कार्यक्रम का समापन भगवान की आरती के साथ हुआ। इस मौके पर श्रद्धालुओं को पंगत में बैठा कर प्रसाद वितरण किया गया। इस मौके पर उमाशंकर मेहरवाल, रमेश भुखमारिया,जगदीश बडाया,राजेन्द झालानी, कैलाश सामरिया, शिवचरण पाटोदिया, घनश्याम झालानी, महेश झालानी, सुशीला झालानी, सुमित्रा झालानी, चन्दकला डंगायच, माया झालानी,ललिता विजय, मीरा शर्मा, सतीश रावत भंडोडी, चन्द्रकान्ता शर्मा, मोहन रावत, हरिमोहन शाहरा, अध्यक्ष बद्रीप्रसाद गुप्ता, निर्मला महरवाल, मूलचन्द चौबे, सत्यनारायण माहेश्वरी, मुरारी महरवाल, मनमोहन सोनी, सुमेश विजय, मुकेश गुप्ता, रामचरण अलवर, हरिओम रावत अलवर, त्रिपुरारी ठाकुरिपा मण्डावर, पूरण शर्मा सहित अन्य श्रद्धालु मौजूद थे