तहसीलदार ने किया पालनहार व मिड डे मील योजनाओ का निरीक्षण
राजगढ़ (अलवर, राजस्थान/ महेंद्र अवस्थी) तहसीलदार जुगिता मीणा ने उपखंड अधिकारी के निर्देशानुसार पालनहार नवीनीकरण व नवीन आवेदन हेतु विशेष कैंपो व क्षेत्र में चल रही विभिन्न योजनाओ का निरीक्षण कर दिशा निर्देश दिए। तहसीलदार ने पोषाहार सामग्री मैं साफ-सफाई, पोस्टिक आहार, बाल गोपाल दूध योजना, कालाबाजारी और गबन की रोकथाम व विद्यालयों में योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन को लेकर औचक निरीक्षण किया। मीना ने बताया कि तहसील क्षेत्र के मोतीवारा, नीमला, सकट, नाथलवारा और बीगोता के भारत निर्माण राजीव गांधी केंद्रों पर चल रहे पालनहार योजना के विशेष शिविर व सीनियर सेकेंडरी स्कूल नीमला व मोतीवाड़ा मैं मिड डे मील और बाल गोपाल योजना का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मिड डे मील योजना के तहत बनाए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता और सपा साफ-सफाई को लेकर गंभीरता से जांच की गई। मौके पर बाल गोपाल दूध योजना में दूध की मात्रा का भौतिक और रजिस्टर से मिलान किया गया। मीणा ने बताया कि मोतीवाड़ा स्कूल में बच्चों को बनाए भोजन संबंधित व्यवस्था ही सही नहीं पाई गई जिसको लेकर मौके पर ही पोषाहार प्रभारी को निर्देश प्रदान किए गए। इस मौके पर सहायक प्रोग्रामर गिर्राज प्रजापत, मंजू बैरवा, कैलाश चंद, सहायक कार्मिक महावीर उपस्थित रहे।