डांसिंग और मॉडलिंग शो के ऑडिशन शुरू, सिरोही में होगा ग्रैंड फिनाले

Jun 5, 2023 - 17:28
Jun 5, 2023 - 17:44
 0
डांसिंग और मॉडलिंग शो के ऑडिशन शुरू, सिरोही में होगा ग्रैंड फिनाले

सिरोही (रमेश सुथार)

ड्रीमस्टार प्रोडक्शन हाउस फालना और राजस्थान फिल्म एकेडमी सिरोही के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित होने वाला मॉडलिंग शो मिस्टर मिस मिसेज और किड्स स्टार ऑफ मारवाड़ एवं डांसिंग स्टार ऑफ मारवाड़ के ऑफलाइन ऑडिशन संपूर्ण राजस्थान में शुरू हो चुके है।
पूर्व में अभी तक इसके ऑनलाइन ऑडिशन चल रहे थे और इस शो की तैयारिया बड़ी जोरो से चल रही है शो के ऑडिशन राजस्थान के कही बड़े शहरों में होंगे और अभी जगह से कंटेस्टेंट खूब बढ़ चढ़ के हिस्सा ले रहे है
आयोजक दीपक कुमार घांची और दिलीप पटेल सिरोही ने बताया की संपूर्ण मारवाड़ संकाय के लिए ये शो एक इतिहास को रचेगा इसका फाइनल 2 जुलाई 2023 को सिरोही में होगा। आयोजनकर्ता की टीम ने बताया की शो में राजस्थान के कही लोक कलाकार और टीवी जगत के डांस और मॉडलिंग के कही सितारे हिस्सा लेंगे वही संपूर्ण राजस्थान से प्रतिभागियों को चुन के फाइनल में प्रतिस्पर्धा के लिए उतारा जाएगा।
आयोजनकर्ता दिलीप पटेल सिरोही ने बताया की शो में जाने माने कलाकार सैलेश घांची, आशु देवासी, हुनरबाज विनर आकाश सिंह, देव चौहान समेत कही बड़ी हस्तियां सम्मिलित होगी

साथ ही शो के डायरेक्टर दीपक कुमार ने बताया की इस शो को टीवी पर भी दिखाया जायेगा जिससे की अंदर छुपे हुए मारवाड़ के टैलेंट को टीवी पर आने का मौका मिलेगा, शो की फोटोग्राफी भी जाने माने बॉलीवुड और राजस्थानी कला जगत के डायरेक्टर कैलाश गुर्जर चेची, करेंगे आप सभी जो इच्छुक प्रतिभागी है अपना नाम जल्दी हो पंजीकरण करवाए आयोजनकर्ता की टीम से बताया गया है की इस शो में बहुत लिमिटेड सीट रखी गई है जो भी प्रतिभागी भाग लेना चाहता है वो अपना नाम दर्ज करवा सकते है।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................