सुमंगल सेवा संस्थान द्वारा संचालित कला अभिरुचि प्रशिक्षण शिविर मे 250 से भी ज्यादा छात्र छात्राओं का किया सम्मान

Jun 5, 2023 - 17:11
 0
सुमंगल सेवा संस्थान द्वारा संचालित कला अभिरुचि प्रशिक्षण शिविर मे 250 से भी ज्यादा छात्र छात्राओं का किया  सम्मान

भीलवाडा : राजकुमार गोयल

समाजसेवी संस्था  सुमंगल सेवा संस्थान द्वारा चलाए जा रहे  ग्रीष्मकालीन कला अभिरुचि प्रशिक्षण शिविर का समापन 250 से भी ज्यादा छात्र छात्राओं तथा प्रशिक्षको के सम्मान के साथ किया गया ।
संस्थान के मीडिया प्रभारी दिनेश सेन ने बताया कि संस्थान द्वारा आयोजित   पंद्रह दिवसीय ग्रीष्मकालीन कला अभिरुचि प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह की शुरूआत  वार्ड के मनोनित पार्षद मुकेश शास्त्री, पूर्व पार्षद गुडविन मसीह तथा विद्यालय प्रधानाध्यापिका श्री मती विजयलक्ष्मी के द्वारा माॅ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर की गई , तत्पश्चात शिविर मे प्रशिक्षण प्राप्त बालक बालिकाओं तथा महिलाओ के द्वारा फैशन शो के साथ ही नृत्य तथा केट वाॅक की मनमोहक प्रस्तुतियां देकर सभी रोमांचित होने पर मजबूर कर दिया ।

इसी के साथ पेंटिंग, क्ले तथा स्टोन क्ले, सिलाई तथा मेहंदी कला की एक सामूहिक  प्रदर्शनी लगाई गई जिसका अवलोकन करते हुए सभी आगंतुक अतिथियों ने इस आयोजन को समाज के सभी वर्ग  की महिलाओ तथा बालक बालिकाओं को आत्मनिर्भर एवं स्वावलंबी बनाने की दिशा मे बेहद उपयोगी कदम बताया ।  पूर्व पार्षद मसीह ने बताया कि सिलाई, पार्लर तथा मेहंदी कला  महिलाओ के लिए रोजगारोन्मुखी कलाए है, और इन कला क्षेत्रों की जानकारी से पारिवारिक एवं सामाजिक स्तर को भी बढावा मिलता है । वहीं मनोनित पार्षद मुकेश शास्त्री   ने शिविर मे उपस्थित 250 से भी ज्यादा बालक बालिकाओं तथा महिलाओ को आत्मनिर्भर बनने की सीख देते हुए सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की । 
शिविर समापन अवसर पर आगंतुक अतिथियों द्वारा डांस प्रशिक्षक अमित गहलोत एवं अक्षरा सोलंकी,  पार्लर प्रशिक्षिका मोनिका गुर्जर  मेहंदी प्रशिक्षिका निमिता सेन   ऐंकरिंग के लिए हंसा व्यास,  क्ले एवं स्टोन क्ले प्रशिक्षिका पूनम प्रजापत स्कैटिंग प्रशिक्षक शिवम बंसल ,कुकिंग व रेजियन आर्ट प्रशिक्षिका रीना प्रजापत ,स्पोकन इंगलिश प्रशिक्षिका कृष्णा छापरवाल, कार ड्राइविंग प्रशिक्षक श्री नाथ मोटर डार्ईविंग स्कूल , सिलाई प्रशिक्षिका तथा तथा शिविर संयोजिका शकुन्तला शर्मा सहित 250 से ज्यादा  बालक बालिकाओं तथा महिलाओ को प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मानित किया गया । 
शिविर मे संस्थान के संस्थापक सदस्य अमित काबरा, रामचन्द्र मूंदडा, ओम प्रकाश लड्ढा,  दिनेश विजयवर्गीय,  सुरेश हिंगड, अनिल काबरा,  विजय लक्ष्मी समदानी, सौरभ सेन , हनी, कार्तिक सहित अनेक सदस्यो द्वारा सहयोग किया गया।  विनिता जी तापडिया द्वारा राष्ट्र गान का गायन करने के साथ ही  मंच संचालन हंसा व्यास द्वारा किया गया तथा आयोजन के अंत मे संस्थान के संस्थापक सदस्य शिव नुवाल  द्वारा सभी अतिथियों, अभिभावकों तथा आगंतुको का आभार व्यक्त किया गया ।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................