बीएचएम एगरिजेंटक कम्पनी ने किया किसान संगोष्ठी का आयोजन: दवा व उन्नत बीजों की जानकारी साझा की
गुरला (भीलवाडा, राजस्थान/बद्रीलाल माली) सादी गांव मे किसान संगोष्ठी कि जिसमे कम्पनी के प्रतिनिधि नेशनल सेल्स मेनेजर डां कृष्ण पुनिया व राज कुमार कुमावत ने किसानों को रबी मे बुवाई जाने वाली फसलो के बारे मे जानकारी दी व इस बार अधिकतर इस क्षैत्र मे चने कि बुवाई कि गई है तो जानकारी मे किसानो को चने कि फसल मे सर्वाधिक नुकसान पहुंचाने वाला किट लट ( फल्ली छेदक) है जिससे फसल को सर्वाधिक नुकसान होता है! कम्पनी के प्रतिनिधि राज कुमार ने लट के नुकसान को रोकने के लिए प्रथम स्प्रे बी.एच.एम कम्पनी के प्रोडक्ट योद्धा प्लस 2 एम. एल व जायला 2 एम. एल. को प्रति एक लिटर पानी मे डालकर स्प्रे करने से लट के प्रकोप से निजात पाया जा सकता है व फल बनते समय पर लट का प्रकोप होने पर बी.एच. एम. कम्पनी का प्रोडक्ट खात्मा का 20 एम.एल प्रति टंकी (16 लीटर) मे मिलाकर स्प्रे करने से पैदावार को बनाया जा सकता है, व बाला जी बीज भण्डार के प्रोपराइटर उदय लाल ने भी किसानो को सब्जियों कि खेती के बारे जानकारी दी,ये संगोष्ठी सादी गाव के उदय लाल जी जाट के खेत पर कि गई है जिसमे आप पास के गावो से 60 किसानो ने भाग लिया