नगर परिषद में कांग्रेस बोर्ड के खिलाफ एकजुट हुए भाजपा पार्षद
कार्यवाहक आयुक्त फतेह मीणा को अलवर नगर परिषद आयुक्त लगाए जाने का भी किया विरोध
अलवर (अलवर, राजस्थान/ दीक्षित कुमार) अलवर नगर परिषद भ्रष्टाचार का अड्डा बन चुकी है. एसीबी ने गुरुवार को प्रदेश सरकार में मंत्री के करीबी पार्षद नरेंद्र मीणा को पांच लाख 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा था. इस मामले में एसीबी ने नरेंद्र मीणा के लिए पैसों का कलेक्शन करने वाले दो ठेकेदारों को भी गिरफ्तार किया है. वही शुक्रवार को अलवर नगर परिषद में बीजेपी पार्षदों द्वारा धरना प्रदर्शन किया जाता है भाजपा पार्षदों का कहना है कि नगर परिषद भ्रष्टाचार का अड्डा बन चुकी है
वही सरकार द्वारा आयुक्त कमलेश मीणा को एक दिन पहले ही apo कर जयपुर मुख्यालय लगा दिया जाता है उनकी जगह 15 दिन के लिए कोटपूतली आयुक्त फतेह सिंह को चार्ज दिया गया है वही आयुक्त फतेह सिंह स्वंम भ्रष्टाचार में लिप्त है अतः हमारी मांग ये है कि आयुक्त फतेह सिंह मीणा को अलवर नगर परिषद में ना लगाया जाए उसकी जगह किसी ras, आईएएस जो भ्रष्टाचार में लिप्त ना हो उन्हें लगाया जाए