REET लेवल 2 के निरस्त होने से टूट गए परीक्षार्थी, कलेक्टर को सौपा ज्ञापन
अलवर (राजस्थान/ दीक्षित कुमार) 26 सितंबर को आयोजित रीट परीक्षा में बड़े स्तर पर धांधली और पेपर लीक मामले के खुलासे, एसओजी की रिपोर्ट और बढ़ते विरोध के चलते सरकार की ओर से रीट लेवल 2 को निरस्त करने का फैसला लिया गया इसी को देखते हुए लाखो परीक्षार्थीयो का सपना टूट गया है शुक्रवार को ज्ञापन देने आए परीक्षार्थीयो ने मीडिया को बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) की लेवल-2 परीक्षा 7 फरवरी को निरस्त करने की घोषणा की गई इससे लाखो परीक्षार्थीयो की मेहनत पर दो मिनट में पानी फेर दिया है जबकि सरकार ने कहा था कि हम मेहनत करने वालो के साथ अन्याय नही होने देंगे वही ज्ञापन देने आए परीक्षार्थीयो ने मांग की है कि सरकार को पुनः एक बार अपने निर्णय पर विचार करें और मेहनती बच्चों के साथ न्याय करें