एसबीआई बैंक से दो लाख रुपए निकलवाने आये व्यक्ति के अज्ञात चोर पैसे से भरा बैग लेकर हुए फरार

सीसीटीवी कैमरे में कैद वारदात पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्पर की नाकेबंदी कस्बै में लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से उक्त चोरों की तलाश में जुटी

Sep 4, 2022 - 01:18
 0
एसबीआई बैंक से दो लाख रुपए निकलवाने आये व्यक्ति के अज्ञात चोर पैसे से भरा बैग लेकर हुए फरार

खेड़ली (अलवर, राजस्थान/ रोहित सिंघल)  थाना अधिकारी राजवीर सिंह शेखावत ने बताया कि राजेंद्र गुर्जर पुत्र खिलाड़ी निवासी बड़ौदाकान  थाना कठूमर कस्बे के सब्जी मंडी स्थित एसबीआई बैंक से गत गुरुवार को दोपहर करीब 2:00 बजे के आसपास 2 लाख रुपए निकलवाने के लिए आया था। पैसे निकलवाने के बाद राजेंद्र ने रुपए एक थैले में रख लिए जिसके बाद वह किसी काम से बैंक के ऊपर बनी बिल्डिंग में बैंक के अधिकारी से बात करने के लिए केविन में गया था। जहां उसने पैसों से भरा बैग बैंक में लगी कुर्सी पर रख दिया और बैंक के अधिकारी से बात करने लग गया। बात करने के बाद जब उसने बैग देखा तो रुपयों से भरा बैग वहां नहीं था। जिसकी उसने आसपास में मौजूद लोगों से पूछताछ की तथा इधर उधर देखा लेकिन पैसों से भरा बैग नहीं मिला। जिसके बाद सूचना थाना पुलिस को दी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए जिसमें एक अज्ञात व्यक्ति पहले पानी के लिए अंदर आता है और पानी पीने के बाद बाहर चला जाता है जिसके बाद एक काली शर्ट पहने हुए एक और जना अंदर आता है मौका देख कर पैसों से भरा बैग लेकर फरार हो गया। पुलिस द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए कस्बे में नाकेबंदी कराई गई तथा कस्बे मैं लगे सीसीटीवी कैमरे भी चेक किए गए। जिसमें उक्त व्यक्ति एक ई-रिक्शा से जाते हुए दिखाई दे रहे थे। वहीं पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है