कामां में बदमाशों ने सुरंग बनाकर ATM तोड़ने का किया असफल प्रयास: अवैध हथियारों को छोड़कर भागे बदमाश
कामां (भरतपुर, राजस्थान) अज्ञात बदमाशों ने देर रात को कामां कस्बे के कोसी चौराहे पर स्थित एसबीआई बैंक के एटीएम बूथ के पिछवाड़े से सुरंग खोदकर प्रवेश कर लिया और एटीएम को काट कर ले जाने का असफल प्रयास किया घटना के दौरान पूना स्थित एसबीआई बैंक के सुपरवाइजर के पास वार्निंग अलार्म बजने के बाद एसबीआई प्रशासन ने कामा थाना पुलिस को सूचना दी पुलिस के मौके पर पहुंचते ही अज्ञात बदमाश खोदी गई सुरंग के रास्ते ही वापस निकल कर फरार हो गए जाते जाते एटीएम बूथ में लगे एक दो सीसीटीवी कैमराे को भी उखाड़ कर ले गए एटीएम बूथ के गार्ड दिगंबर सिंह ने बताया कि देर रात को घटना के दौरान पूना से हमारे सुपरवाइजर का फोन आया था कि एटीएम को काटकर ले जा रहे हैं सुपरवाइजर ने कामा थाना पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस आने की भनक लगते ही एटीएम काटने का प्रयास कर बदमाश मौके से भाग निकले गार्ड ने बताया कि एटीएम काटने से पूर्व बदमाशों ने बूथ में लगे सीसीटीवी कैमरे पर कालिख पोत दी थी जिससे घटना सीसीटीवी कैमरा में कैद ना हो