बीएसएफ जवानों ने विद्यालय में शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में किया कार्यक्रम
श्रीगंगानगर (राजस्थान/ संजय बिश्नोई) रायसिंहनगर के सीमावर्ती ग्रामपंचायत खाटा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में बीएसएफ खाटा पोस्ट के कम्पनी कमांडर के नेतृत्व में 5 सितंबर को होने वाले शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम किया गया जिसमे कम्पनी कमांडर पवन कुमार जी प्लाटून कमांडर अक्षय कुमार कांस्टेबल खुशबू जी ओर जी ब्रांच से हेड कांस्टेबल भागाराम चौधरी सहित अनेक बीएसएफ जवान थे सबसे पहले कम्पनी कमांडर का माल्यार्पण कर गुरुजनों द्वारा उनका आदर सत्कार किया गया कम्पनी कमांडर ने बच्चों को सेना में भर्ती होने के नियम कायदे बताए और जो जवान नए भर्ती होकर आए उन्होंने अपने अनुभव बच्चों के संग सांझा किये एक डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म भी बच्चों को दिखाई गई जिसमें बीएसएफ के बारे में विस्तार से बताया गया कमांडर पवन ने बच्चों को डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म के माध्यम से नशे के दुष्प्रभावों के बारे में बताया और सभी को नशा नही करने का संकल्प दिलाया गया इस मौके पर विद्यालय स्टाफ में प्रिंसिपल अनुसुइया बाना जी वरिष्ठ अध्यापक रणजीत भाम्भू महावीर बिश्नोई काशीराम बलकरण सिंह सरोज मेडम संजू मेडम बालूराम शंकुतला मौजूद थी ग्रामीणों में विरेंन्द्र भादू ओमप्रकाश सिहाग मदन भारी ओर बाहर से आये हुये अनेक युवा मौजूद थे ग्रामीण विरेंन्द्र भादू ने बताया कि ये बीएसएफ की बहुत अच्छी पहल ह इसकी वजह से युवाओं में सेना के प्रति रुझान बढ़ेगा ओर इन्होंने कम्पनी कमांडर से भी निवेदन किया कि आप हर महीने एक प्रोग्राम विद्यालय में किय्या करें ताकि बच्चे कोई बुरी आदत नही सीखेंगे ओर सेना भर्ती के प्रति युवाओं का रुझान होगा। जिसे कम्पनी कमांडर ने स्वीकार किया