रैणी क्षेत्र के खुर्द गांव का रामकिशन मीना नेपाल बोर्डर (वीरपुर-बिहार) से हुआ गायब, मामला दर्ज
रैणी (अलवर, राजस्थान/ महेश चन्द मीना) अलवर जिले की राजगढ़ लक्ष्मणगढ़ विधानसभा क्षेत्र के रैणी उपखंड क्षेत्र के खुर्द गांव का आदिवासी युवक राम किशन मीणा नेपाल बॉर्डर पर बोरिंग मशीन लेकर गया था जो लापता हो गया है। यह व्यक्ति 8 फरवरी से गायब है। परिजन परिजन वीरपुर (बिहार) थाने पर FIR की कॉपी लिए दो दिन से बैठे हुए हैं। लापता आदिवासी रामकिशन के बच्चों और पत्नी का रो रो कर बुरा हाल है।, गुमशुदा रामकिशन मीणा का पता लगाया जाना बहुत जरूरी है उसके सम्बंधित जो भी जानकारी पुलिस ने चाही उपलब्ध करा दी गई है।
रामकिशन अक्सर अपनी बोरिंग की मशीन से बोरिंग का काम करने राज्य से बाहर भी जाता रहा है।यह बहुत ही सज्जन व्यक्ति है।इसके लापता होने की खबर से यहां पर पूरे इलाके में भारी दुःख है।बताया जा रहा है कि रामकिशन 06 फरवरी को नेपाल से गाडी लेकर रवाना हो गया था। 08 फरवरी के बाद परिजनो से सम्पर्क खत्म हो गया।
अलवर सरस डेयरी तत्कालीन चेयरमैन बन्नाराम मीना ने राज्य सरकार व केंद्र सरकार के समस्त प्रशासन से पीड़ित परिवार की मदद करने के लिए निवेदन किया है
इधर इस सम्बन्ध मे मिडियाकर्मी द्वारा स्थानीय थानाधिकारी रैणी से जानकारी चाही तो बताया गया है कि गुरूवार को बिहार के वीरपुर थाने मे रामकिशन मीना का अपहरण का मामला दर्ज हो गया है और पुलिस अनुसंधान मे जुट गई है।