पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति स्मारक समिति को भाजपा नेता राकेश जैन ने दी पांच लाख रुपये की समर्पण निधि
नोगांवा,अलवर(छगन चेतिवाल)
रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र से भाजपा नेता एवं आरके जैन इंफ्रा प्रोजेक्टस प्राइवेट लिमिटेड के एमडी राकेश जैन ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति स्मारक समिति को पांच लाख रुपये की समर्पण निधि प्रदान कर सामाजिक सद्भाव का दायित्व निभाया है। साहिल जैन ने बताया कि इससे पहले भी राकेश जैन द्वारा कोरोना काल में बचाव हेतु सहायता राशि प्रदान करने के मकसद से मेवात जिला प्रशासन को 5 लाख रुपये, मुख्यमंत्री राहत कोष में 5 लाख रुपये, जिला पुलिस वेलफेयर को एक लाख रुपये, हर घर तिरंगा अभियान में 1.51 लाख रुपये सहित बाढ एवं प्राकृतिक आपदा तथा भूकंप व दंगा प्रभावित लोगों की सहायता हेतु केन्द्र एवं प्रदेश सरकार को लाखों रुपये की सहायता राशि भेजी जा चुकी है नोगांवा में मीडिया से बातचीत करते हुए राकेश जैन ने बताया कि पंडित जी का जन्म 25 सितंबर 1916 को उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में हुआ था। वे एक राजनेता ही नहीं बल्कि वे उच्च कोटि के चिंतक, लेखक और संगठनकर्ता थे। उन्होंने मजबूत और सशक्त भारत की कल्पना की थी। उन्होंने अपना पूरा जीवन समाज और राष्ट्र के लिए समर्पित कर दिया था। समाज और राष्ट्र के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले पंडित जी और उनके जैसे अनेकों महापुरुषों के जीवन से हम सभी को प्रेरणा लेने की जरुरत है। उन्होंने कहा समाज के चिंतक पंडित दीन दयाल हमेशा समाज के आर्दश थे और रहेंगे। वे सामाजिक कार्यकर्ता के साथ साथ एक कुशल राजनीतिज्ञ भी थे। उन्होंने कहा महापुरुष के जीवन से प्रेरणा लेकर आज लोग सामाजिक उत्थान और सामाजिक समरसता के लिए कार्य कर पंडित जी के सपने को साकार कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति स्मारक समिति द्वारा जयपुर स्थित धानक्या के अंदर पंडित जी का विशाल स्मारक बनाया जा रहा है जिसमें उनके द्वारा भी एक छोटा सा योगदान समर्पण निधि के रूप में दिया है इस मौके पर मनोज कुमार जैन साहिल जैन समाजसेवी नोगांवा नीरज मेहता राजेश राठी मोनू जैन आदि उपस्थित रहे