बेरोजगार हुए सैकड़ों नरेगा श्रमिकों को काम दे राहत पंहुचा रही
सरकार द्वारा लाकडाउन में सरकार द्वारा श्रमिकों को काम देने की छूट मिली तो ग्राम पंचायत चौमा ने दो जगह कार्य शुरू कर सैकड़ों श्रमिकों को काम पर लगाया
रामगढ़ अलवर
लोकडाउन के कारण बेरोजगार हुए सैकड़ों नरेगा श्रमिकों को काम दे राहत पंहुचा रही है ग्राम पंचायत।
कोरोना महामारी फैलने से देश और राज्य में लगे लाकडाएन से गरीबों और मजदूरों पर रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया था।
जैसे ही सरकार द्वारा लाकडाउन में सरकार द्वारा श्रमिकों को काम देने की छूट मिली तो ग्राम पंचायत चौमा ने दो जगह कार्य शुरू कर सैकड़ों श्रमिकों को काम पर लगाया।
काम पर लगाने के साथ ही श्रमिकों में सोशियल डिस्टेंस बनाए रखने का भी ध्यान रखा जा रहा है और सरकार की गाइडलाइंस के तहत सभी श्रमिकों को मास्क वितरित कर मास्क लगा कर कार्य करने के लिए भी समझाया गया है।
नरेगा मेठ परमलाल सैनी ने बताया कि ग्राम पंचायत चौमा में 15 भी से नरेगा के तहत चौमा गांव से शीशराम की ढाणी की और शीशराम की ढाणी से भगवान दास के खेत की और वाली पूर्व में बनी ग्रेवल सड़क की मरम्मत कार्य शुरू किया गया है इसमें दोनों जगह कार्य शुरू किया गया है
जिसमें दोनों जगह पर 235 श्रमिकों को कार्य दिया गया है और ग्राम पंचायत द्वारा सभी श्रमिकों को मास्क भी दिए गए हैं।
राधेश्याम गेरा की रिपोर्ट