माली ने सेवानिवृत्ति पर लिया समाज सेवा का संकल्प: महासभा ने किया सम्मान
गुरला (भीलवाडा, राजस्थान/ बद्रीलाल माली) राजस्थान प्रदेश माली सैनी महासभा द्वारा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी कैलाश माली के सेवानिवृत्ति एवं समाज के प्रति उनकी समाज सेवा के लिए सम्मानित किया गया। माली महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष गोपाल लाल माली ने सेवानिवृत्ति के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में कैलाश माली का सम्मान करते हुए कहा कि राजकीय सेवा के बाद भी कर्मचारियों को निरंतर लोगों के सेवा कार्यों में लगना चाहिए। इससे सेवानिवृत्त कर्मचारियों का समय भी व्यतीत हो जायेगा और लोगों का भी भला होगा। जिस समाज ने हमें बहुत कुछ दिया है, उसे सेवा कार्यों के माध्यम से लौटाया जा सकता है। चतुर्थ श्रेण्ीा कर्मचारी कैलाश माली ने सेवानिवृत्त होने के बाद समाज सेवा का संकल्प लेने के साथ ही कहा कि सेवानिवृत्ति के बाद समाजसेवा ही मेरा प्रथम लक्ष्य रहेगा। पुर माली समाज के नोहरे में आयोजित सम्मान समारोह में महासभा के पदाधिकारियों द्वारा माली का साफा पहना व माल्यार्पण कर उनका विशेष सम्मान किया। इस अवसर पर महासभा के कार्यकारी जिलाध्यक्ष भैरूलाल माली, माली सैनी कर्मचारी संस्था के जिलाध्यक्ष तोताराम सांखला, सचिव कन्हैयालाल बुलिवाल, फूले सेवा संस्थान के कोषाध्यक्ष शंकर लाल गोयल, महासभा के प्रदेश संगठन मंत्री कन्हैयालाल माली, जिला मंत्री मुरलीधर सैनी, नानूराम गोयल, देबीलाल सांखला सहित महासभा के अनेक सदस्य उपस्थित थे।