नववर्ष के आगमन पर बड़ौदामेव मे पंचम विशाल श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव का हुआ आयोजन
बड़ौदामेव (अलवर, राजस्थान) कस्बा स्थित श्याम प्रेमियों की नगरी बड़ौदामेव के पंजाबी मैरिज गार्डन में श्री श्याम दीवाने मित्र मंडल के तत्वाधान मे बाबा श्याम का पँचम विशाल श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव का आयोजन बड़ी धूम धाम से किया गाया ।श्याम दीवाने मित्र मंडल के अध्यक्ष शरद खंडेलवाल ने बताया कि नववर्ष के आगमन पर शुक्रवार को बाबा श्याम का विशाल जागरण का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महंत बालक नाथ योगी सांसद अलवर रहे।विशिष्ट अतिथि में गोपाल चौधरी प्रधान प्रतिनिधि गोविंदगढ़, भाजपा नेता पूर्व भाजपा प्रत्याशी रामगढ़ विधानसभा क्षेत्रसुखवंत सिंह पूर्व प्रधान गोविंदगढ़, हरीश अरोडा इस भारद्वाज,रूपचंद चेयरमैन प्रतिनिधि बड़ौदा मेव,कमल भादवा,कुंदन शर्मा,रोहित शर्मा,देवा राम शर्मा,रामातार चौधरी रहे। इस मौके पर रामगढ़ श्याम सका मंडल की ओर से भी श्याम भक्त गोलू सोनी संदीप सेन दिनेश चौहान रोहित खंडेलवाल हरीश बेनीवाल इत्यादि श्याम भक्त रामगढ़ श्याम शाखा मंडल से पहुंचे जागरण में बड़ौदा श्याम सका मंडल की ओर से रामगढ़ से पधारे सभी श्याम सखा मंडल के सदस्यों का बाबा श्याम का स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया
जागरण में जानेमाने कलाकार रेशमी शर्मा समस्तीपुर बिहार,आयुष सोमानी जयपुर,गौरव दत्त तिजारा,संजय शर्मा अलवर द्वारा सम्पूर्ण रात्री बाबा का गुणगान किया गया। प्रेम मन्दिर द्वार रूपी कोलकाता के पुष्पों से बाबा का दरबार सजाया गया।बाबा का दरबार खाटू वाले प्रेम मंदिर द्वार के रूप में सजाया गया। जिसमें कोलकाता के फूलों द्वारा बाबा का विशेष श्रृंगार किया गया। कीर्तन में श्याम लॉटरी का उपहार रखा गया था जो की दर्शन करने वाले प्रतीक श्याम प्रेमी को एक कूपन दिया गया। जिसमें तीन चांदी के सिक्के व तीन चांदी के बाबा के निशान का उपहार रहे जो कीर्तन के मध्य एवं आखिरी मे निकले गए।
हर घर श्याम घर-घर श्याम हर महा किया जाता है बाबा का जागरण प्रत्येक माह की द्वादशी को श्याम दीवान मित्र मंडल द्वारा बाबा का अर्ध रात्रि जागरण निःशुल्क घर घर जाकर किया जाता है जिसमें जाने-माने कलाकारों द्वारा बाबा का गुणगान किया जाता है।यह एक माह में एक बार किया जाता है। श्री श्याम दीवाने मंडल धार्मिक ही नहीं अपितु सामाजिक सभी प्रकार की कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लेता है।