रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र मे भाजपा के पदाधिकारीयों और कार्यकर्ताओं ने मनाया भाजपा का 42वां स्थापना दिवस
रामगढ़ (अलवर, राजस्थान) आज देशभर में मनाई जा रहे भारतीय जनता पार्टी के 42 में स्थापना दिवस की कड़ी में रामगढ़ कस्बे के गोविंदगढ़ मोड़ के समीप अग्रवाल धर्मशाला में मुख्य अतिथि विधायक ज्ञानदेव आहूजा और समारोह की अध्यक्षता कर रहे वयोवृद्ध पार्टी कार्यकर्ता जय सिंह यादव के नेतृत्व में स्थापना दिवस मनाया गया इस अवसर पर सर्वप्रथम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पार्टी कार्यकर्ताओं और देश को दिए गए लाइव प्रसारण को देखा गया। उसके बाद 2 मिनट का मौन रखकर स्वर्गीय कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला को श्रद्धांजलि दी गई तत्पश्चात मंचासीन अतिथियों द्वारा डाक्टर भीमराव अम्बेडकर,स्व.कर्नलसिंह बैंसला की मूर्तियों के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की
इस दौरान मंचासीन अतिथि अशोक चौधरी, भाजपा के पूर्व प्रत्याशी रहे सुखवंत सिंह, रामअवतार चौधरी ,रमन गुलाटी भूत पूर्व जिला अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह पाटा और भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष ज्ञानदेव आहूजा द्वारा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पार्टी द्वारा विगत 42 वर्षों के प्रयास से इस मुकाम तक पंहुचनें के इतिहास पर प्रकाश डाला और साथ ही सभी पार्टी कार्यकर्ताओं को मतभेदों को भूल एकजुटता बनाए रखते हुए आमजन से जुड पार्टी को मजबूत बनाए रखने और देश को फिर से सोने की चिड़िया बनाने में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मौदी का सहयोग देने का आह्वान किया गया। इस अवसर पर पूर्व विधायक आहूजा ने कहा कि भारत देश पहले सोने की चिड़िया कहलाता है बाहर से आए मुगलों द्वारा देश को लूट लिया गया
आज हमें फिर से भारत देश को विश्व गुरु और सोने की चिड़िया बनाना है।और साथ ही मीडिया को सम्बोधित करते हुए करौली में नए संवत के दिन जुलूस निकालने के दौरान हुई जातीय हिंसा के बारे में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस सरकार की निंदा की और साथ ही मेवात क्षेत्र में विद्युत विभाग के प्रदेश सचिव द्वारा रमजान महीने में निर्बाध बिजली सप्लाई देने एवं नवरात्रों में बिजली कटौती को लेकर भी विद्युत विभाग के प्रदेश सचिव की निंदा की।
इस दौरान रामगढ़ विधानसभा के राजेन्द्र शर्मा ,राजेश राठी,सचिन पालीवाल, हरिसिंह सौलंकी,देवाराम पांचों मंडल अध्यक्ष जिला पार्षद गगन सिंह ,गिरीश दीक्षित,महावीर जैन,गोविन्द सैनी,गौपाल ठेकेदार,ज्वाहर तनेजा,कृष्ण कालरा सहित पार्टी के पदाधिकारी एवं सैकडो़ कार्यकर्ता मौजूद रहे।