बाबा लालदास महाराज की निकाली विशाल पालकी और झाकियां
नौगावा (अलवर,राजस्थान/ विपिन मेंदीरत्ता) मेवात के महान संत श्री श्री 108 बाबा लालदास जी महाराज की पालकी एवम विशाल झाकियां नौगावा अंदर स्थित बाबा लालदास मंदिर से होकर निकाली गई। नौगावा तहसील में स्थित बाबा लालदास जी महाराज के मंदिर में बाबा की पूजा अर्चना कर ढोल नगाड़ों, डीजे के साथ बाबा की पालकी एवम विशाल झाकियां नौगावा के मुख्य बाजारों से होते हुए निकाली गई। झांकीया एवम पालकी शेरपुर मंदिर स्थित बाबा लालदास जी महाराज मंदिर तक पहुंची। बाबा के भक्त भी पालकी के साथ ढोल नगाड़ों व डीजे की धुन पर नाचते बाबा के रंग में रंगते नजर आए। बाबा लालदास जी महाराज शेरपुर मंदिर कमेटी के रवि कपूर ने बताया की होली के पावन पर्व पर राजस्थान के सिंह द्वार और धर्मनगरी नौगावा में श्री श्री 108 बाबा लालदास जी महाराज की द्वितीय पालकी एवम विशाल झाकियां निकाली गई। बाबा की पालकी नौगावा स्थित बाबा लालदास के मंदिर से नौगावा तहसील के मुख्य बाजारों से होते हुए शेरपुर स्थित बाबा लालदास जी महाराज के मंदिर में पहुंची। बाबा के भक्त पालकी के आगे झाड़ू लगाते हुए और बाबा के झंडे लेकर साथ रवाना हुए। पालकी पर पुष्प वर्षा की गई। जगह जगह बाबा की पालकी एवम झांकियों का भक्तो के द्वारा स्वागत किया गया। इस दौरान नौगावा सरपंच राजीव सैनी, भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश राठी, तेज सिंह चौधरी,मनीष जैन, लखन सैनी सहित बाबा के हजारों भक्त मौजुद रहे।