एक्सईएन ने किया बाई सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण: बोले- सड़क की गुणवत्ता उत्तम
वैर (भरतपुर,राजस्थान/ कौशलेंद्र दत्तात्रेय) पीडब्ल्यूडी विभाग के द्वारा हंतरा-वैर मार्ग से मन्दिर चक खेड़ली वाया बाई तक बन रही सड़क का पीडब्ल्यूडी विभाग के आला अधिकारियों ने निरीक्षण किया और सड़क की गुणवत्ता व मापदंड की जांच की। जांच में सड़क की गुणवत्ता और मापदंड नियमानुसार सही मिली। जिस पर पीडब्ल्यूडी विभाग के आला अधिकारियों ने सड़क निर्माण कार्य करा रही एजेंसी को क्लीन चिट देकर निर्माण कार्य जारी रखने के निर्देश दिए। पीडब्ल्यूडी विभाग के एक्स ई एन बृजमोहन जाटव ने बताया कि आए दिन इस सड़क की गुणवत्ता और मापदंड को लेकर अनेक खबरें प्रकाशित हो रही थी। जिसकी जांच के लिए पीडब्ल्यूडी विभाग के सहायक अभियंता सतीश प्रजापत तथा कनिष्ठ अभियंता मनोज धाकड़ को सड़क की जांच करने के लिए मौके पर भेजा। जिन्होंने सड़क की जगह-जगह मापदंड की जांच की जांच में ये सड़क नियमानुसार बनती मिली।एक मार्च को ललिता मुड़िया मोड़ के पास मशीन में तकनीकी खराबी आ जाने के कारण डाबर ठंडी हो गई थी।जिस कारण करीब 50 मीटर तक सड़क निर्माण में कुछ खामियां झलक आई जिसको लेकर क्षेत्र के लोगों ने हमको दूरभाष अवगत कराया। उस स्थान के निर्माण कार्य को रुकवा कर 3 मार्च को दुबारा से कराया गया। साथ ही सहायक अभियंता और कनिष्ठ अभियंता को मौके पर भेजा गया । जिनकी नजर में वह स्थान का निर्माण कार्य हुआ। सहायक अभियंता सतीश प्रजापत ने बताया कि यह सड़क नियमानुसार बन रही है और मापदंड व गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। जांच में यह सड़क ठीक प्रकार से बनती हुई मिली।