बस स्टैंड स्थित बीएसएनएल कार्यालय के किराए के भवन और जमीन का बुरा हाल
लाडनूं (नागौर, राजस्थान) सामाजिक कार्यकर्ता मो० मुश्ताक खान कायमखानी ने बताया है कि बस स्टैंड स्थित भारत संचार निगम लिमिटेड बीएसएनएल कार्यालय लाडनूं जो एक किराये की भवन हैं और इसका मालिक भी अपने आप को बहुत बड़ा आदमी मानता है जिसका नाम है जीवणमल बड़जात्या जो राहुगेट के आस पास रहता है इस व्यक्ति की खुद की निजी संपत्ति जो किराये पर चल रही है उसमे बना गटर का भवर जो इस बार की भारी बारिश के चलते और बारिश का पानी अंदर धुस जाने की वजह से इसमें गहरा खड्डा हो गया है जो करीब पांच फुट से ज्यादा जमीन में नीचे धस गया है और इसकी वजह से यहां बनने पुराने मकानों को भी बहुत भारी खतरा और नुकसान होने की संभावना बनी हुई है। बीएसएनएल कम्पनी के जिम्मेदारो ने इस संबंध में मकान मालिक को कई बार अवगत करा चुके हैं और गटर के भवर को बंद या सही कराने की बार बार मांग भी कर चुके हैं फिर भी समस्या का समाधान नहीं होने से यहां बीएसएनएल कम्पनी के कार्यालय में काम करने वाले कर्मचारियों सहित यहां दुर दराज से अपना आधार कार्ड बनाने के लिए आने वाली आम जनता के लिए इस गहरे खड्डे भवर की वजह से बहुत भारी मुसीबत या परेशानी खड़ी हो सकती है।
कायमखानी ने बताया कि इस भवन के अंदर किसी भी प्रकार का कोई वाहन अंदर प्रवेश तक नहीं कर सकता, मुख्य सड़क और अंदर की जमीन का लेवल सही नहीं होने से सायद इस गटर के भवर के भराव में भी बहुत परेशानिया झेलनी पड़ेगी।
वहीं दुसरी तरफ इसी कार्यालय में बीएसएनएल कम्पनी के नेटवर्क टावर के बीचों बीच एक बहुत बड़ा पेड़ भी मजबूती के साथ टावर कि सुरक्षा करने के लिए कुदरती रुप से लगा हुआ है जो आंधी तुफान और तेज हवाओं भारी बारिश में इस टावर की हिफाजत और सुरक्षा भी करता है।
बीएसएनएल कम्पनी के संबंधित अधिकारी जेटीओ हजारीमल रार से इस संबंध में जानकारी चाही गई तो उन्होंने इसकी सूचना संबंधित भवन मालिक को देकर जल्द समस्या समाधान की मांग की है तथा बताया है कि इस बारे में उच्च अधिकारियों को भी अवगत कराया जा चुका है।