सीवरेज के शोधित जल का कृषि व औद्योगिक क्षेत्र में होगा उपयोग
मकराना (नागौर, राजस्थान/मोहम्मद शहजाद) मकराना (मोहम्मद शहजाद)। राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना के चतुर्थ चरण के अंतर्गत मकराना शहर में सीवरेज कार्य प्रगतिरत है। आरयूआईडीपी के अधीक्षण अभियंता अशोक कुमार जैन के दिशा निर्देशन में आरयूआईडीपी के अधिशासी अभियंता दीपक मांडन ने नगर परिषद के उपसभापति अब्दुल सलाम भाटी के साथ मीटिंग कर बताया कि एसटीपी से प्राप्त होने वाले शोधित जल का उपयोग खेतों में सिंचाई में, मार्बल कटर मशीनों में, सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों में लगे पेड़ पौधों की सिंचाई में व अग्नि सुरक्षा प्रणाली आदि में उपयोग लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि जल को शोधित करने के लिए कई तकनीकों का उपयोग किया जाता है। इन तकनीकों का एक संयोजन सख्त उपचार मानकों को पूरा करता है और यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि शोधित पानी स्वच्छ रूप से सुरक्षित है एवं रोगजनको से मुक्त रहेगा। किसानों के साथ लघु चर्चा कार्यक्रम रखा गया। जिसमें किसानों ने शोधित जल के उपयोग लेने में सहमति जताई। कार्यक्रम में सहायक अभियंता अनिल कुमार सैनी, कनिष्ठ अभियंता श्रीकांत यादव, सीएमएसई जयपुर के एके राहुल, मनीशर्मा, एसीएम राम कुमार सिंघल, सहायक निर्माण अभियंता सूरजपाल सिंह, भागीरथ सोनी, कैप के बीएल गोठवाल, एलएनटी के रविंद्र रावत सहित अन्य उपस्थित रहे।