समाज के विकास के लिए शिक्षा बेहद जरूरी: कर्नल केसरी सिंह ने किया आमसभा को सम्बोधित
मकराना (नागौर, राजस्थान/मोहम्मद शहजाद)। शहर के कर्बला चौक में शुक्रवार रात्रि को एक आम सभा का आयोजन किया गया। सभा को संबोधित करते हुए कर्नल केसरी सिंह राठौड़ ने कहा कि समाज के विकास के लिए शिक्षा बेहद जरूरी हैं। दीन के साथ दुनियावी तालीम भी हासिल करें। उन्होंने कहा कि चंद राजनेताओं की बदौलत मकराना लगातार पिछड़ता जा रहा हैं। राजनेता मकराना को आगे बढ़ाना नहीं चाहते। इसीलिए आजादी के 75 वर्ष बाद भी मकराना में एक ढंग का सरकारी कॉलेज नहीं हैं। क्योंकि मकराना के लोग अगर पढ़ लिखकर होशियार हो गए तो ऐसे नेताओं का क्या होगा। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही समाज का अंधेरा दूर कर सकती हैं। इसलिए अपने बच्चों को अधिक से अधिक पढ़ाए, ताकि वे देश की तरक्की में अपनी भागीदारी निभा सकें।
कर्नल ने कहा कि चुनाव के समय नेता लोगों को तरह तरह का लालच देते हैं, लुभावने वादे करते हैं और धर्म जात के नाम पर एक दूसरे को लड़वाने की कोशिश करते हैं। लेकिन ऐसे नेताओं की बातों में नहीं आकर, बिना जाति धर्म का भेदभाव देखकर अच्छे, सच्चे और पढ़े लिखे इंसान को चुनाव में जिताए। जिससे मकराना की आने वाली पीढ़ियों के भविष्य सुधरे। उन्होंने क्षेत्र के विकास कार्य, सड़को के निर्माण, स्कूल, कॉलेज, शिक्षा सुधार सहित भष्ट्राचार आदि मुद्दों पर चर्चा की। सभा से पूर्व स्थानीय नागरिकों द्वारा कर्नल केसरी सिंह का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया। इस मोके पर अब्दुल रशीद गैसावत, बाबूदिन लौहार, मोहम्मद यूसुफ भाटी, शरीफ अहमद बेहलिम, शहादत अली भाटी, अब्दुल सलाम गैसावत, मोहम्मद शरीफ भाटी, अब्दुल अजीज भाटी, जावेद आलम चौधरी, अनवर चौहान, मोहम्मद अली गैसावत, मुगेयर आलम गैसावत, मंसूर अली भाटी, जफर अली चौधरी, शमीम अली गैसावत, यूनुस अली, सरफराज गैसावत, कादिर चौधरी सहित अन्य मौजूद थे।