सात दिवसीय चेटीचण्ड महोत्सव के दौरान निकली बहराणा साहिब की सवारी

Mar 19, 2023 - 02:36
 0
सात दिवसीय चेटीचण्ड महोत्सव के दौरान निकली बहराणा साहिब की सवारी
खैरथल में चेटीचण्ड महोत्सव के तहत बहराणा साहिब की सवारी निकालते हुए

खैरथल,अलवर ( हीरा लाल भूरानी)


 खैरथल में 23 मार्च को सिंधीयत दिवस के तहत 17 मार्च शुक्रवार से आयोजित सात दिवसीय चेटीचण्ड महोत्सव के दूसरे दिन 18 मार्च  शनिवार को साय 6 बजे भगवान झूलेलाल की प्रतिमा सहित सभी संत महात्माओं की प्रतिमा के समक्ष विधि विधान से पूजा अर्चना कर झूलेलाल मंदिर से पूज्य बहराणा साहिब की सवारी झूलेलाल मंदिर के बाबा शीतलदास लालवानी के सानिध्य में एवं पूज्य सिंधी पंचायत अध्यक्ष मुखी मनोहरलाल रोघा व चेटीचण्ड मेला कमेटी अध्यक्ष ओमप्रकाश रोघा के नेतृत्व में निकली गई। झूलेलाल मंदिर के व्यवस्थापक अर्जुनदास बाबानी व महेश आड़तानी ने बताया कि 18 मार्च शनिवार को साय 6 बजे झूलेलाल मंदिर से पूज्य बहराणा साहिब की सवारी निकली गई जोकि कस्बे के मुख्य-मुख्य मार्गो से होते हुए साय 8 बजे आनंद नगर कॉलोनी स्थित झूलेलाल मंदिर पहुंची। इस दौरान बहराणा साहिब की सवारी का जगह -जगह विभिन्न सामाजिक एवं व्यापारिक संगठनो की ओर से पुष्प वर्षा कर व प्रसाद वितरित कर स्वागत किया।19 मार्च रविवार को साय 5 बजे भारतीय सिंधु सभा इकाई खैरथल द्वारा मातृशक्ति रैली निकाली जाएगी। इस दौरान झूलेलाल सेवा मंडल के बाबा दयालदास प्रदनानी, व्यवस्थापक अर्जुनदास बाबानी, महेश आड़तानी, सेवक लालवानी, हीरा लाल भूरानी, प्रमोद केवलानी,बेबुराम बालानी,पंकज रोघा, टीकमदास मुरजानी,नत्थूमल रामनानी,सुमित रोघा,नारू रोघा, तुलसीदास भूरानी, मन्नू मंघवानी,राजकुमार दादवानी, बूलचंद मानवानी,चेतन हिर्दयानी, रामचंद,रोचिराम मनवानी, बाबूलाल गोरवानी, प्रेम प्रदनानी,लालचंद माखीजा,लीलाराम भगतानी,बोनी जायवानी, पीकू लालवानी, बाबू लालवानी, तीर्थदास रोचवानी,चतर ज्ञानवानी,भगत देवीदास,श्याम मंघनानी,मयंक बजाज, धर्मदास तलरेजा,प्रकाश बाबानी, किशोर माखीजा, हरीश शर्मा, शानु पोपटानी, दीपक लखवानी,रूपचंद चंदवानी,प्रदीप गुरनानी, रोशन लालवानी, योगेश कोडवानी, मुरली मुंजवानी, श्यामलाल केवलानी,कमल लालवानी, दीपक लालवानी,सहित सैकड़ों सेवादार मौजूद रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................