उदयपुर में बजरंग दल कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या
उदयपुर (राजस्थान/मुकेश मेनारिया) उदयपुर जिले में अंबामाता थाना क्षेत्र के रामपुरा चौराहे पर बजरंग दल कार्यकर्ता की सोमवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई। कार्यकर्ता के सिर में गोली लगी। अज्ञात बदमाश फायरिंग कर मौके से फरार हो गए। लोगों ने घायल को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू की।
प्राथमिक जानकारी में सामने आया है कि बजरंग दल कार्यकर्ता राजू परमार (35) सोमवार को दुकान पर था। इस दौरान उसे किसी का कॉल आया था। वह दुकान से बाहर निकला और तभी अज्ञात युवकों ने उसपर फायरिंग कर दी। सिर में गोली लगने के कारण उसकी मौत हो गई। पुलिस अधिकारियों ने हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है। फिलहाल, पुलिस घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी खंगाल रही है।
जानकारी में सामने आया कि 2 बदमाशों ने युवक को बाहर बुलाया और उसके सिर पर गोली मारकर फरार हो गए। वारदात के बाद आसपास के लोग दुकान से बाहर निकले तो युवक का शव सड़क पर पड़ा हुआ था। वारदात के पीछे प्रॉपर्टी संबंधित विवाद भी सामने आया है। हालांकि, घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रखवाया है। फिलहाल, घटना के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर चंद्र श्री ठाकुर समेत कई पुलिस के अधिकारी मौके पर हैं।