24 व 25 मार्च को को होगा बास्योड़ा पूजन: माता शीतला को लगेगा विशेष भोग
राजगढ़ (अलवर, राजस्थान/ राजकुमार गुप्ता) राजगढ़ कस्बे के मालाखेड़ा गेट बाहर स्थित शीतला माता मंदिर में बास्योड़ा 24 व 25 मार्च को विशेष पूजन होगा। समिति के श्याम सुंदर विजय ने बताया कि नवनिर्मित मंदिर में प्रथम बार माता शीतला को विशेष भोग लगाकर बास्योडा पूजन का आगाज किया जाएगा। समिति के गिर्राज प्रजापत ने बताया कि 24 मार्च को प्रातः माता का जागरण ढप वह नगाड़ों के साथ किया जावेगा। जिसमें समिति की ओर से महिलाओं की सुरक्षा और बैठक व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। मंदिर परिसर में प्रसाद वितरण और संग्रहण की विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं।
- बासी भोजन का लगता है भोग
मंदिर पुजारी रामबक्स कुम्हार ने बताया कि माता को रात का बना भोजन और ठंडा जल चढ़ाने से धन धान आरोग्य सुख समृद्धि में वृद्धि होती है माता बासी भोजन से प्रसन्न होती है और भक्तों को अपना चमत्कार देती है।
- बच्चों को लगवाई जाती है ढोक
बच्चों की माता निकलने यानी चेचक की बीमारी के बाद यहां माता के मंदिर में बच्चों को रोक लगवाने की परंपरा सदियों से चला रही है। स्थानीय निवासी शिवदत्त भारती ने बताया कि यह मंदिर 500 वर्ष पुराना माना जाता है यहां मंदिर जुड़ी कई कथाएं प्रचलित है।