पंडित भवानी सहाय स्मारक समिति ने विभिन्न मांगों को लेकर उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
राजगढ़ (अलवर, राजस्थान/ राजकुमार गुप्ता) पंडित भवानी सहाय स्मारक समिति राजगढ़ द्वारा महंत प्रकाश दास महाराज के नेतृत्व में उप जिला कलेक्टर केशव कुमार मीणा को मुख्यमंत्री व महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में राजगढ़ के महान क्रांतिकारी नेता, अमर शहीद पंडित भवानी सहाय शर्मा देश की आजादी मैं पूरे देश में राजस्थान का नाम गौरवान्वित किया है उनकी जीवनी व देश की आजादी में दिए गए योगदान को पाठ्यक्रम में शामिल करने, राजस्थान प्रशासनिक सेवा, भारतीय प्रशासनिक सेवा सहित अन्य परीक्षा में एक प्रश्न परीक्षा में शामिल करने की मांग की गई। राजस्थान सरकार द्वारा महान क्रान्तिकारी,वीर सपूतों, बहादुरों, प्रेरणादाई महापुरुषों के पनोरमा बनाए जा रहे हैं उसमे क्रांतिकारी पंडित भवानी सहाय शर्मा को भी शामिल करते हुए उनका पनोरमा उनकी जन्मस्थली राजगढ़ में बनाए जाने की मांग की गई। नगर पालिका राजगढ़ पंडित भवानी सहाय स्मारक स्थान को पंडित भवानी सहाय शर्मा चौक घोषित करें सहित विभिन्न आदि मांगों को लेकर आज उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया। जिसमें महंत प्रकाश दास महाराज मुख्य संरक्षक पंडित भवानी सहाय स्मारक समिति, देशबंधु जोशी अध्यक्ष स्मारक समिति ,राजेश शर्मा अध्यक्ष ब्राह्मण समाज, पार्षद पवन नरूका,पंडित नरेंद्र अवस्थी, जिला महामंत्री भाजपा शिवलाल मीणा ,राहुल दीक्षित अध्यक्ष भाजपा, पार्षद रूप नारायण मीणा, प्रीति विजय, एडवोकेट मनीष दीक्षित, एडवोकेट अभिषेक शर्मा, रश्मि विजय, एडवोकेट अलका सैनी, एडवोकेट जितेंद्र सैनी, एडवोकेट रमेश शर्मा, एडवोकेट राजेंद्र चेयरवाल, एडवोकेट देवेंद्र शर्मा, राजू भैया मददगार, पुखराज शर्मा, एडवोकेट आशीष विजय, एडवोकेट देवी सहाय अंशु, जिनेंद्र जैन उर्फ जेनू, एडवोकेट किशन लाल शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे