मुस्लिम समाज में फैली बुराइयों पर रोकथाम के लिए होने वाली बैठक हुई निरस्त
रामगढ़ (अलवर) मेव समाज में फैली बुराइयों जैसे गौ-तस्करी, टटलूबाजी, ओलेक्स पर ठगी, विवाह शादियों में बजने वाले डीजे आदि पर अंकुश लगाने को लेकर रामगढ़ कस्बे के मेव छात्रावास में अंजुमन शिक्षा समिति के बैनर तले मुस्लिम समाज की होने वाली आज की बैठक निरस्त कर दी गई है। अंजुमन शिक्षा समिति अध्यक्ष प्रधान नसरु खान ने बताया कि इस बैठक की समाज के लोगों तक पूरी तरह सूचना नहीं पंहुच पाई और फसल कटाई के चलते समाज के अधिकतर लोग नहीं पंहुच पाए।इस कारण इस बैठक को निरस्त कर दिया गया है और निर्णय लिया है कि अब सेक्टर वाइज मीटिंगे की जाएंगी जिससे नजदीक में समाज के अधिकतर लोग पंहुच सकें। अब हमारी अगली मीटिंग 16 अप्रैल को बेरेबास के तिराया पर आयोजित की जाएगी और समाज में फैली बुराइयों पर अंकुश लगाया जाएगा। जिससे कि कुछ लोगों द्वारा की जाने वाली गौतस्करी आदि के कारण समाज के सभी लोगों को नीचा ना देखना पड़े।