केंद्रीय उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने लिया अलवर के ईएसआई हॉस्पिटल की व्यवस्थाओं का जायजा
अलवर (राजस्थान) माननीय केंद्रीय उद्योग मंत्री पीयूष गोयल एवं पूनम महाजन सांसद मुंबई, तथा पूजा कपिल राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महिला मोर्चा भारतीय जनता पार्टी कार्यालय अलवर की बैठक के पश्चात ईएसआई हॉस्पिटल एम आई ए पहुंचे जहां पर उनका भव्य गुलदस्ते भेंट कर स्वागत किया गया!डीन एवं स्टाफ द्वारा हॉस्पिटल के बारे में व्यवस्थाओं का जायजा करवाया तथा अत्याधुनिक सुख सुविधाओं के बारे में चर्चा की गई ताकि किसी भी मरीज को कोई परेशानी ना हो एवं सुविधा युक्त इलाज हो सके! निर्मल सूरा,प्रदेश अध्यक्ष हिंदू वाहिनी संगठन एवं प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय औड महासभा ने अवगत करते हुए बताया कि माननीय मंत्री महोदय ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह हॉस्पिटल आप लोगों की धरोहर है इसे साफ सुथरा रखना एवं संभाल कर रखना आप लोगों की मुख्य जिम्मेदारी बनती है!
मुझे खुशी है कि यह व्यवस्था जो मैं देख रहा हूं काफी हद तक व्यवस्थित एवं सार संभाल की जाती है जिस तरह से मां अपने बच्चे का पालन पोषण करती है उसी तरह यह हॉस्पिटल भी एक बच्चे की माँ जैसे सार संभाल करती है ठीक उसी तरह आप को संभाल के रखना है देखभाल भी करना आपका दायित्व है इस दौरान व्यापार संघ के जिलाध्यक्ष सुभाष चंद्र गोयल ने अवगत करते हुए माननीय मंत्री महोदय को बताया कि यदि एनसीआर 100 किलोमीटर की दूरी तक माना गया है तो अलवर को इससे मुक्त किया जाए ताकि फैक्ट्री यों का संचालन ठीक-ठाक हो सके और विभिन्न प्रकार के इस पर प्रतिबंध लगाए जाते हैं तो उद्योगों में काफीपरेशानियों का सामना करना पड़ता है! इस पर मंत्री महोदय ने कार्यवाही करने का आश्वासन दिया! कार्यक्रम के दौरान मदन दिलावर प्रदेश महामंत्री,महंत बालक नाथ सांसद अलवर, रोशन लाल सैनी जिला प्रभारी अलवर, अशोक गुप्ता जिलाअध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी,संजय शर्मा विधायक शहर अलवर, सुनीता सैनी, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष,रामवतार चौधरी जिला महामंत्री, शिवलाल महामंत्री,हरीश खंडेलवाल जिला मंत्री,, बन्ना राम मीणा,सुनीता मीणा, रमन गुलाटी, राजकुमार पंडा, पंडित जले सिंह, मंडल अध्यक्ष क्रमशः हरीश अरोड़ा, मनोज चौहान, राजू सैनी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे!