सुमेरपुर के बाण माता मंदिर मे आयोजित हुई कांग्रेस कमेटी ओबीसी विभाग की मीटिंग
सुमेरपुर (पाली, राजस्थान/ बरकत खान) सुमेरपुर नगर कांग्रेस कमेटी ओबीसी विभाग की मीटिंग का आयोजन सुमेरपुर बाण माता मंदिर प्रांगण हॉल में मुख्य अतिथि नेशनल कांग्रेस ओबीसी विभाग प्रदेश कोर्डिनेटर पाली नेशनल कांग्रेस ओबीसी विभाग जिला उपाध्यक्ष महेश परिहार के सानिध्य में रखी गई मुख्य अतिथि मोती बाबा ने बताया कि राजस्थान सरकार मुख्यमंत्री अशोक जी गहलोत को पत्र लिखकर ओबीसी आरक्षण को 21 परसेंट से 27% बढ़ाने की मांग की गई भारत सरकार प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी से 2011 के जातिगत जनगणना के आंकड़े जारी करने की मांग की आगे आने वाले समय मैं जातिगत जनगणना कराने की मांग की नेशनल कांग्रेस ओबीसी जिला उपाध्यक्ष महेश परिहार ने बताया सुमेरपुर मैं बड़ी कृषि मंडी होने पर हजारों किसानों का यहां आवागमन होने के कारण किसानों को होती है बैठने की तकलीफ होती है इसलिए किसान भवन होना चाहिए इसलिए राजस्थान सरकार से किसान भवन बनाने की मांग रखी और मुख्यमंत्री जी द्वारा राहत बचत कैंप चल रहे हैं उसमें सभी जनता से जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए रजिस्ट्रेशन कराने को कहा और राजस्थान सरकार मुख्यमंत्री अशोक जी गहलोत चौथी बार मुख्यमंत्री बनाने की बात कही पाली जिला महासचिव सुभाष मेवाड़ा ने ओबीसी मीटिंग बैनर तले राजस्थान के यशस्वी मुख्यमंत्री अशोक जी गहलोत द्वारा जवाई पुनर्भरण के लिए 2554 करोड़ देने वह पाली को संभाग बनाने के लिए बहुत-बहुत बधाई आभार जताया नगर कांग्रेस ओबीसी विभाग अध्यक्ष हिम्मत गहलोत ने सभी सभा में पधारे कार्यकर्ताओं का धन्यवाद आभार जताया और सुमेरपुर नगर कांग्रेश ओबीसी विभाग की कार्यकारिणी बनाई जिसमें दो उपाध्यक्ष दो महासचिव दो सचिव 5 संगठन मंत्री और 35 वाडो से हर वार्ड से 2 सदस्य की कार्यकारिणी बनाई इस अवसर पर यूथ कांग्रेस प्रदेश सचिव डूंगर दास वैष्णव पार्षद शैतान कुमार पूर्व यूथ कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष ललित परिहार यूथ कांग्रेस उपाध्यक्ष कमलेश चौहान छात्रसंघ नेता भगवानदास सिंदरू अध्यक्ष कॉन्ग्रेस ओबीसी विभाग ब्लॉक अध्यक्ष भूराराम देवासी ओबीसी विभाग के उपाध्यक्ष एडवोकेट जितेंद्र गहलोत कांग्रेश के वरिष्ठ हर्षद देवड़ा चंपालाल गहलोत मांगीलाल गहलोत शंकर लाल माली पर्वत माली विनोद माली लाल सिंह प्रकाश सांखला कांतिलाल कुमावत रोहित कुमावत हितेश राठौड़ देवाराम भाटी प्रवीण कुमावत लाखाराम देवासी जितेश सोनी प्रकाश गोयल मुकेश गोयल सरवन आस्था रमेश कुणाल परिहार दिनेश परिहार सुनीलाल चौधरी भवर गहलोत दुजाना शंकरलाल गहलोत अर्जुन माली नरेश गहलोत कोलीवाड़ा जयंती लाल सुथार हीरालाल देवड़ा मीठा लाल देवड़ा सुरेश देवड़ा महिपाल सिंह रौनक परिहार कुणाल कुमावत अरुण बैरवा सोनू शर्मा हिमांशु गहलोत शुभम गहलोत अशोक गहलोत दीपक गहलोत और भी अनेकों कार्यकर्ता मौजूद रहे