कोविड 19 के नियमो की विशेष पालना के साथ बिना विध्यार्थियों के पहली बार विध्यालयों मे मनाया गया स्वतन्त्रता दिवस
गोविंदगढ़,अलवर
गोविंदगढ़ कस्बे के सीमावर्ती ग्राम खेड़ामहमूद के रा. उ. मा. वि. में आज 74 वां स्वतंत्रता दिवस धूम धाम से मनाया गया। प्रधानाचार्य पूरनलाल मीना व सरपंच राधारानी, एसएमडीसी अध्यक्ष जयपाल ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं पुष्पांजलि अर्पित की | इसके पश्चात ध्वजरोहण व राष्ट्रगान कार्यक्रम किया गया| देश मे विश्वव्यापी कोरोना महामारी के फैलते संक्रमण को ध्यान मे रखकर कार्यक्रम में कोविड 19 के नियमो की विशेष पालना की गई,
मंचासीन गणमान्यों एव शिक्षकों द्वारा भारतीय स्वतन्त्रता दिवस की 74 वी वर्ष गांठ पर उद्बबोदन करते हुए अमर जवान शहीदों को याद कर श्रद्धांजली अर्पित की, देश भर के सभी विध्यालयों मे बिना विध्यार्थियों के पहली बार स्वतन्त्रता दिवस मनाया गया
कार्यक्रम मे मंच संचालन रवीद्र कुमार ने किया, कार्यक्रम के समापन के बाद विध्यालय स्टाफ द्वारा विध्यालय प्रांगण मे छायादार व फुलवारी के पौधे स्वतन्त्रता दिवस के उपलक्ष मे लगाए गए | कार्यक्रम अजय भीम, सुनीता, प्रेमलता, संदीप, ममता, पवन, योगेश, हरदेव, रोहिताश, धर्मवीर, व समस्त स्टाफ सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।