गढ़ीसवाईराम कस्बे मे लक्ष्मण जी के मंदिर पर चल रही भागवत कथा का हुआ समापन
रैणी(अलवर)महेश चन्द मीना
अलवर के रैणी-उपखंड क्षेत्र के गढ़ीसवाईराम कस्बे के मुख्य बाजार मे स्थित लक्ष्मणजी के मंदिर पर चल रही भागवत कथा का मंगललवार को समापन हुआ।
कथा के सातवें दिन आचार्य कैलाश चन्द खेड़ापति ने अपनी मधुर वाणी से कृष्ण के सोलह हजार एक सौ आठ विवाहो का वर्णन किया तथा सुदामा चरित्र व राजा परीक्षित की मोक्ष प्राप्ति की कथा का विस्तार से वर्णन कर सुनाया। ग्राम वासियो के द्वारा भागवत कथा की आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया।
इस दौरान गढ़ीसवाईराम सीएचसी प्रभारी अधिकारी डा. के.सी. मीना , पूर्व सरपंच अशोक जैन , पूर्व सरपंच छोटेलाल मीना , पूर्व सरपंच प्रहलाद मीना , गिर्राज सोनी , रामअवतार खण्ड़ेलवाल , राजेश नधेडिय़ा, सुनील खण्ड़ेलवाल , शंकर अग्रवाल, सुरेश जैन, पंकज शर्मा , कमलेश खण्ड़ेलवाल, हरीप्रसाद सत्तावन,आकाश जैन, अमरनाथ शर्मा, गायक विनोद सैनी सहित अनेक गणमान्य नागरिक तथा सैकड़ो की संख्या मे महिला पुरूष व बच्चे मौजूद थे। मिडिया को यह सारी जानकारी गढ़ीसवाईराम से राजेश राठौड के द्वारा दी गई है।