शिक्षा के क्षेत्र में सम्मानित होने पर झडाया नगर में भामाशाह मनोज घुमरिया का किया अभिनंदन
उदयपुरवाटी / बाघोली / राकेश सैनी
खेतड़ी के युवा नेता एवं युवा दिलों की धड़कन, समाज सेवी व भामाशाह मनोज कुमार घुमरिया को राज्य सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में खेतड़ी विधानसभा क्षेत्र के अनेक विद्यालयों का जीर्णोद्धार, कक्षा कक्षो का निर्माण कर, अनेक उपकरण उपलब्ध करा कर अनुकरणीय कार्य किया है शिक्षा विभाग द्वारा प्रदेश स्तर पर मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला सहित अनेक अतिथियों ने भामाशाह मनोज कुमार घुमरिया को प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया।
खेतड़ी के युवा दिलों की धड़कन व भामाशाह एवं युवा नेता मनोज कुमार घुमरिया जयपुर से राज्य सरकार द्वारा सम्मानित होने पश्चात झड़ाया धाम पचलंगी पर माला साफा पहनाकर स्वागत किया नेतृत्व मै रामसिंह जी मीना(आदिवासी सेवा संस्थान तहसील अध्यक्ष उदयपुरवाटी,) नथु सिंह मीना (मातेसरी मेला कमेटी उपाध्यक्ष पचलंगी) भोला राम जी बबेरवाल (रामदेव मेला कमेटी अध्यक्ष पचलंगी) राजेश जी मीना (पूर्व मीना समाज तहसील अध्यक्ष उदयपुरवाटी) हजारी जी मीना (पंचायत समिति सदस्य सुनारी) कैलाश जी मीना मूलसिंह शेखावत बजरंग जी मीना मनु वर्मा महेश कुमार बबेरवाल नरेश मीना राजेंद खरा सुनील खरा अमित वर्मा कोमल वर्मा अचिन मीना कृष्ण वर्मा (उदयपुरवाटी) चरणजीत वर्मा अंकित मीना दीपक मीना सचिन मीना सुधीर चौधरी मुकेश सैनी महिंद्र सैनी नेहरू मीना जी बागौली सुशील जी मीना ( टोडी)। मीणा समाज व सर्व समाज के लोगो द्वारा मनोज जी घुमरिया जी का स्वागत किया गया।