भारत विकास परिषद शाखा बहरोड ने दौड़ प्रतियोगिता आयोजित कर युवाओं को किया प्रोत्साहित
बहरोड़ (अलवर, राजस्थान) भारत विकास परिषद शाखा बहरोड के सौजन्य से बहरोड़ स्टेडियम से दौड़ प्रतियोगिता शुरू की गई जो संत जेवियर स्कूल से होते हुए बहरोड़ चैराहे से गुजर कर वापिस स्टेडियम पर खत्म हुई। इस प्रतियोगिता में 51 युवाओं ने भाग लिया। जिनमें टॉप 10 विजेताओं को मोमेंटो, मेडल, अंगवस्त्र व टीशर्ट पहनाकर सम्मानित किया गया। संरक्षक व पूर्व प्रांतीय वित्त विरेंद्र प्रजापति, सचिव कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि दौड़ प्रतियोगिताओं से युवा प्रोत्साहित होंगे और निरोग व स्वस्थ रहेंगे साथ ही अग्नि वीर सैनिक बनकर देश सेवा में अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगे। उनका शारीरिक व मानसिक विकास होगा व स्वस्थ भारत का निर्माण होगा। फाउंडर रिजल्ट सपोर्ट प्रदीप यादव, प्रकाश योगा लाइफ स्टूडियो, कृष्णा स्वीट्स काकर दोपा, देव कार सिंगार काकर दोपा, लोकेंद्र यादव, कृष्ण यादव, संदीप यादव, आशीष यादव व उनकी युवा टीम का इस दौड़ प्रतियोगिता में अपार सहयोग रहा। दौड़ प्रतियोगिता में अंकुर यादव, अनिल नारनौल, अमित बलकेश काकर छाजा, हेमंत व रमेश चंद, लोकेश व राजेंद्र, शक्ति सिंह, नवीन अकबरपुर, अनिल, सोनू और मोहित। इस अवसर पर भारत विकास परिषद शाखा बहरोड के पूर्व अध्यक्ष कमलेश सोनी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय शर्मा, उपाध्यक्ष मुकेश यादव, नगर पालिका पार्षद ओम यादव, कोषाध्यक्ष राकेश मुच्छल, युवा कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष संजय यादव, विकास पार्षद सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।