हमींदपुर में युवाओं को दी जाएगी ओपन जिम की सौगात - राजकुमार यादव
बहरोड़ (अलवर, राजस्थान) बहरोड़ के हमींदपुर में आयोजित शिक्षा व युवाओं का भविष्य संवाद कार्यक्रम में ज्वाइंट कमिश्नर राजकुमार यादव ने युवाओं के स्वास्थ्य हित में ओपन जिम की घोषणा की। युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि मेहनत एवं कठिन परिश्रम का कोई विकल्प नहीं होता है। उन्होंने युवाओं से अपील की और सुझाव दिए कि ज्यादा से ज्यादा मेहनत करें और अपना एक लक्ष्य निर्धारित करके उसकी प्राप्ति की दिशा में लग जाए। कोई भी लक्ष्य इंसान के हौसले, जोश और जज्बे से बड़ा नहीं है। इंसान अगर कुछ ठान लेता है तो उसे प्राप्त करना आसान होता है। युवाओं को अच्छाई एवं सच्चाई के रास्ते पर चलने की सलाह दी तथा साथ ही नकारात्मक एवं बुरे संस्कारों से बचने की सलाह भी दी। यादव ने कहा कि जिस तरह से बहरोड़ क्षेत्र में अपराध और अनैतिकता बढ़ रही है। ऐसे में युवाओं के लिए बहुत जरूरी है कि वो सदैव सदाचार एवं नैतिकता के रास्ते पर चलें। इस दौरान घीसाराम, अमर सिंह, बद्रीप्रसाद, पप्पू सरपंच, सुल्तान, हजारीलाल, कर्मवीर, बस्ती राम, राजकुमार, संदीप, श्रवण, भीम सिंह, लालाराम, सूबे सिंह, रामस्वरूप, नवीन एवम हमींदपुर नवयुवक मंडल के सदस्य उपस्थित रहे।