बिजली विभाग की अनदेखी के कारण हो सकता है बड़ा हादसा: 11 केवी विद्युत पोल पर चढी हरी बेल दे रही हादसों को न्यौता
वैर (भरतपुर, राजस्थान / कौशलेंद्र दत्तात्रेय ) वैर कस्बे के भरतपुर दरवाजा स्थित श्मशानघाट के सामने 11 सौ केवी विद्युत पोल पर हरी बेल चढी हुई । बेल इतनी फैली हुई है कि 11 सौ केवी के तारों सहित विद्युत पोल को पूरी तरह से ढक लिया है । भरतपुर दरवाजा से हलैना हंतरा मोड पर जाने वाले आम रास्ते पर श्मशानघाट के सामने 11 सौ केवी विद्युत सप्लाई के लिए लगे विद्युत पोल है जिन पोलो पर हरी बेल ने पूरी तरह से कब्जा जमाया हुआ है । इस रास्ते से आम लोगों का आना जाना बना रहता है । एवं पशु जानवरों का भी गुजरना रहता है । जिससे गंभीर हादसे की आशंका बनी रहती है। लेकिन विद्युत विभाग के कर्मचारियों एवं अधिकारियों की अनदेखी बनी हुई । वहीं इस तरह की लापरवाही के कारण विद्युत सप्लाई की बार बार ट्रिपिंग की भी समस्या बनी रहती है जिससे लोगों को भारी समस्या का सामना करना पड़ता है । सरकार के द्वारा विद्युत मेंटेनेंस के लिए विद्युत विभाग के लिए काफी रुपए खर्च किये जाते हैं लेकिन अधिकारियों एवं कर्मचारियों की लापरवाही के कारण रखरखाव नहीं किया जाता है जिससे विद्युत सप्लाई बाधित रहती है एवं लोगों को भारी समस्या का सामना करना पड़ता हैं।