एमबीबीएस में चयन होने पर क्षमा चौहान एवं गगणेश चौहान का किया सम्मान
कामां (भरतपुर, राजस्थान/ हरिओम मीणा) कामां क्षेत्र गांव नौनेरा से बीरबल अध्यापक के पुत्र गगणेश चौहान एवं पुत्री छमा चौहान का एमबीबीएस में चयन होने पर श्रीचन्द नौनेरा के तत्वावधान में चयनित बच्चों का बाबा साहेब अम्बेडकर व महात्मा बौध का तस्वीर भेंट व माला पहनाकर रसूलपुरिया परिवार के लोगों द्वारा सम्मानित किया गया।
कोरोना काल में दोनों बच्चों ने घर पर रहकर ही नीट परीक्षा अच्छे अंको से उत्तीर्ण की। गगणेश चौहान का डॉ सम्पूर्णानंद मेडिकल कॉलेज जोधपुर व छमा चौहान का मेडिकल कॉलेज भरतपुर में चयन हुआ। चयन होने पर दोनों बच्चों का रसूलपुरिया परिवार के लोगों ने उनके निवास पर पहुंचकर सम्मान किया। सम्मान के दौरान खूबीराम अध्यापक, जोगेन्द्र सिंह अध्यापक, सुरजीत सिंह अध्यापक, राजेन्द्र सिंह अध्यापक, तेजपाल, मुकेश कुमार, पुरषोत्तम व दर्जनों लोग उपस्थित रहे।
पिछले तीन वर्ष में जानकारी के अनुसार हम आपको वता दे की रसूलपुरिया परिवार के चार बच्चों का एमबीबीएस में चयन हुआ है। श्रीचन्द नौनेरा ने बताया कि रसूलपुरिया से पिछले तीन वर्ष में हरेन्द्र सिंह पुत्र जोगेन्द्र अध्यापक, शुभम पुत्र सुरजीत सिंह अध्यापक व गगणेश व छमा पुत्री बीरबल अध्यापक का चयन हो चुका है। रसूलपुरिया परिवार के लिऐ यह गौरव का क्षण है।