राज्य व राष्ट्रीय शिक्षक का सम्मान हुआ आयोजित: शिक्षक हुए पुरस्कृत
गुरला (भीलवाड़ा, राजस्थान/ बद्रीलाल माली) पुरस्कृत शिक्षक फोरम राजस्थान एवं तेजकरण डंडिया सूरज बाई डंडिया मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा शिक्षाविद तेजकरण डंडिया की 111वीं जयंती पर आयोजित राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार समारोह बन में सत्र 2020 व 2021 में राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित शिक्षकों का सम्मान किया। जिसमें भीलवाड़ा जिले के राउमावि फूलियाकलां में कार्यरत व्याख्याता वाणिज्य बसंत कुमार नौलखा,राउमावि हलेड़ में कार्यरत शा.शि. मुकेश कुमावत, राप्रावि बागरिया बस्ती, पालरा रायपुर में कार्यरत मुकेश कुमार बलाई (कोठ), परमेश्वर कुमावत अध्यापक राउप्रावि शंभुपुरा शाहपुरा, बन्ना लाल गुर्जर प्रबोधक राउप्रावि सलियों का खेड़ा आसींद को उनके द्वारा किए गए विशिष्ट कार्यों के लिए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रवीण लेखरा संयुक्त शासन सचिव (पैरा ओलंपिक में स्वर्ण पदक विजेता अवनी लेखरा के पिताजी), प्रदेश क्रांग्रेस कमेटी की मुख्य प्रवक्ता अर्चना शर्मा, कार्यक्रम के अध्यक्ष शिक्षा विद स्व. तेजकरण डंडिया के सुपुत्र दिवाकर डंडिया, पुरस्कृत शिक्षक फोरम राजस्थान के सरंक्षक एल आर गुप्ता, फोरम के महासचिव रामेश्वर प्रसाद शर्मा, अध्यक्ष निर्मल ग्रोवर, शिक्षा विभाग निदेशालय बीकानेर से सेवानिवृत्त अतिरिक्त निदेशक नूतन बाला कपिला व अन्य अतिथियों के द्वारा माल्यार्पण, तिलक, बैच, शाल, स्मृति चिन्ह देकर महावीर दिगम्बर जैन उच्च माध्यमिक विधालय महावीर नगर जयपुर में सम्मानित किया गया।